देता हरदम सांवरे तू हारे का साथ लिरिक्स

देता हरदम सांवरे तू हारे का साथ लिरिक्स Deta Hardam Sanware Tu Lyrics, Deta Hardam Sanware Tu Hare Ka Sath

 
देता हरदम सांवरे तू हारे का साथ लिरिक्स Deta Hardam Sanware Tu Lyrics

देता हर दम सांवरे,
तू हारे का साथ,
मैं भी जग से,
हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हरदम सांवरे,
तू हारे का साथ।

रो रही आँखें मेरी,
हंसता जमाना है,
मुश्किलों में घिर गया,
तेरा दीवाना है,
बिन तेरे कौन सुने,
मेरे दिल की बात,
मैं भी जग से,
हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हरदम सांवरे,
तू हारे का साथ।

हर कदम पर क्यों भला,
मैं मार खाता हूं,
जीतना चाहूं मगर,
मैं हार जाता हूं,
आजा अब तू देख ले,
मेरे ये हालात,
मैं भी जग से,
हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हरदम सांवरे,
तू हारे का साथ।

तू नहीं सुनता अगर,
किसको बताता मैं
घाव जो दिल पे लगे,
किसको दिखाता मैं,
हर्ष जमाने ने दिये,
कितने ही आघात,
मैं भी जग से,
हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हरदम सांवरे,
तू हारे का साथ।

देता हर दम सांवरे,
तू हारे का साथ,
मैं भी जग से,
हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हरदम सांवरे,
तू हारे का साथ।
देता हर दम सांवरे,
तू हारे का साथ,
मैं भी जग से,
हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हरदम सांवरे,
तू हारे का साथ।

देता हरदम साँवरे तू हारे का साथ | Deta Hardum Sanware Tu Haare Ka Saath | Baba Shyam Bhajan |

Song : Deta Hardam Sanware Tu Hare Ka Sath
Singer : Upasana Mehta
Lyrics : Harsh
+

एक टिप्पणी भेजें