मेरी बगिया में आई बहार शेरावाली

मेरी बगिया में आई बहार सवार खड़ी शेरावाली

 
मेरी बगिया में आई बहार शेरावाली Meri Bagiya Me Aayi Lyrics

मेरी बगिया में आई बहार,
सवार खड़ी शेरावाली,
ऊंचे भवन मां की,
चमके बिजुरिया,
गंगा चरण धोये,
बाजे पायलिया,
बहे आंचल से शीतल बयार,
सवार खड़ी शेरावाली,
मेरी बगिया में आई बहार,
सवार खड़ी शेरावाली।

झुक झुक जाए,
फुलवन की डाली,
चम चम चमके,
चुनरिया लाली,
सरगम की सातों रसधार,
सवार खड़ी शेरावाली,
मेरी बगिया में आई बहार,
सवार खड़ी शेरावाली।

एक मालिन मां के,
हंस के पैंया लागे,
नाच रही झूम झूम,
शेरावाली के आगे,
मालिन का हुआ उद्धार,
सवार खड़ी शेरावाली..
मेरी बगिया में आई बहार,
सवार खड़ी शेरावाली।

मेरी बगिया में आई बहार,
सवार खड़ी शेरावाली,
ऊंचे भवन मां की,
चमके बिजुरिया,
गंगा चरण धोये,
बाजे पायलिया,
बहे आंचल से शीतल बयार,
सवार खड़ी शेरावाली,
मेरी बगिया में आई बहार,
सवार खड़ी शेरावाली।
मेरी बगिया में आई बहार,
सवार खड़ी शेरावाली,

भक्तिगीत withlyrics मेरी बगिया में आई बहार सवार खड़ी शेरावाली bhaktigeet  देवीगीत bhajan bhajantaal


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post