देवघर मुझको जाना है लिरिक्स Devghar Mujhko Jana Hai Lyrics, Dekho Sawan Ke Din Aaye Devghar Mujhko Jana Hai
बोल भोले बम भोले बम,
बोल भोले बम भोले बम।
देखो सावन के दिन आये,
देखो देवघर मुझको जाना है,
भांग धतूरा और गंगा जल,
भोले नाथ को चढ़ाना है,
देखो सावन के दिन आये,
देखो देवघर मुझको जाना है।
मेरे तो भोले बाबा,
करते है दूर बाधा,
इनको पसंद है जी,
भंगिया धतूरा गांजा,
महिमा को महादेव की,
सारी दुनिया ने माना है,
भांग धतूरा और गंगा जल,
भोले नाथ को चढ़ाना है,
देखो सावन के दिन आये,
देखो देवघर मुझको जाना है।
सावन के दिन जो आवे,
भोले के मन को भावे,
जो भी दर्श है पाता,
जीवन संवर ही जावे,
पावन कुलदीप उस दर से,
झोली भर के ही आना है,
भांग धतूरा और गंगा जल,
भोले नाथ को चढ़ाना है,
देखो सावन के दिन आये,
देखो देवघर मुझको जाना है।
बोल भोले बम भोले बम,
बोल भोले बम भोले बम।
देखो सावन के दिन आये,
देखो देवघर मुझको जाना है,
भांग धतूरा और गंगा जल,
भोले नाथ को चढ़ाना है,
देखो सावन के दिन आये,
देखो देवघर मुझको जाना है।
बोल भोले बम भोले बम।
देखो सावन के दिन आये,
देखो देवघर मुझको जाना है,
भांग धतूरा और गंगा जल,
भोले नाथ को चढ़ाना है,
देखो सावन के दिन आये,
देखो देवघर मुझको जाना है।
मेरे तो भोले बाबा,
करते है दूर बाधा,
इनको पसंद है जी,
भंगिया धतूरा गांजा,
महिमा को महादेव की,
सारी दुनिया ने माना है,
भांग धतूरा और गंगा जल,
भोले नाथ को चढ़ाना है,
देखो सावन के दिन आये,
देखो देवघर मुझको जाना है।
सावन के दिन जो आवे,
भोले के मन को भावे,
जो भी दर्श है पाता,
जीवन संवर ही जावे,
पावन कुलदीप उस दर से,
झोली भर के ही आना है,
भांग धतूरा और गंगा जल,
भोले नाथ को चढ़ाना है,
देखो सावन के दिन आये,
देखो देवघर मुझको जाना है।
बोल भोले बम भोले बम,
बोल भोले बम भोले बम।
देखो सावन के दिन आये,
देखो देवघर मुझको जाना है,
भांग धतूरा और गंगा जल,
भोले नाथ को चढ़ाना है,
देखो सावन के दिन आये,
देखो देवघर मुझको जाना है।
देखो सावन के दिन आये,
देखो देवघर मुझको जाना है,
भांग धतूरा और गंगा जल,
भोले नाथ को चढ़ाना है,
देखो सावन के दिन आये,
देखो देवघर मुझको जाना है।
2019 में देवघर मुझको जाना है !Bol Bam 2019 ! Singer-Pawan Verma
Singer-Pawan VermaSong :- Deoghar Mujhko Jaana Hai
Writer :- Kuldeep Singh
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Writer :- Kuldeep Singh
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।