दीदार निराला है तेरा शृंगार निराला है
दीदार निराला है तेरा,
शृंगार निराला है तेरा,
प्यारा तू प्यारा श्याम मुझे,
अंदाज निराला है तेरा,
दीदार निराला है तेरा,
शृंगार निराला है तेरा।
सेठो का सेठ कहावे,
तू संकट में दौड़ा आवे तू,
भरता है झोलियाँ मुँह मांगी,
व्यापार निराला है तेरा,
दीदार निराला है तेरा,
शृंगार निराला है तेरा।
जादू है या के करिश्मा है,
दीवाने है हम तू रहनुमा है,
जिसको देखो वो झूम रहा,
संसार निराला है तेरा,
दीदार निराला है तेरा,
शृंगार निराला है तेरा।
बड़ी मौज है तेरी भक्ति में हूँ,
मस्त मैं तेरी मस्ती में,
लेहरी लुटे तू बाँट रहा,
भंडार निराला है तेरा,
दीदार निराला है तेरा,
शृंगार निराला है तेरा।दीदार निराला है तेरा,
शृंगार निराला है तेरा,
प्यारा तू प्यारा श्याम मुझे,
अंदाज निराला है तेरा,
दीदार निराला है तेरा,
शृंगार निराला है तेरा।
गोपाष्टमी स्पेशल भजन ! दीदार निराला है { Deedar Nirala Hai } Uma Lehri - Saawariya
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)