मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है लिरिक्स

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics
 
मेरा आपकी कृपा से,
सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया,
मेरा नाम हो रहा है।

पतवार के बिना ही,
मेरी नाव चल रही है,
हैरान है जमाना,
मंजिल भी मिल रही है,
करता नहीं मैं कुछ भी,
सब काम हो रहा है।

तुम साथ हो जो मेरे,
किस चीज की कमी है,
किसी और चीज की,
अब दरकार ही नहीं है,
तेरे साथ से गुलाम,
अब गुलफाम हो रहा है।

मैं तो नहीं हूं काबिल,
तेरा पार कैसे पाऊं,
टूटी हुयी वाणी से,
गुणगान कैसे गाऊं,
तेरी प्रेरणा से ही,
सब ये कमाल हो रहा है।

मुझे हर कदम कदम पर,
तूने दिया सहारा,
मेरी ज़िन्दगी बदल दी,
तूने करके एक इशारा,
एहसान पे तेरा ये,
एहसान हो रहा है।

तूफ़ान आंधियों में,
तूने ही मुझको थामा,
तुम कृष्ण बन के आये,
मैं जब बना सुदामा,
तेरे करम से अब ये,
सरेआम हो रहा है।

मेरा आपकी कृपा से,
सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया,
मेरा नाम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से,
सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया,
मेरा नाम हो रहा है।
मेरा आपकी कृपा से,
सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया,
मेरा नाम हो रहा है।


Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें