फाग का रंग चढ़ा है सबपे क्यों तू देर लगाए

फाग का रंग चढ़ा है सबपे क्यों तू देर लगाए

फाग का रंग चढ़ा है सबपे,
क्यों तू देर लगाए,
श्याम कुंड में डुबकी लगा ले,
जन्म सफल हो जाए,
ढोल नगाड़ा बाजण लागे,
धरती अम्बर नाचण लागे,
के खाटू जी में मची धमाल,
उड़े है रंग अबीर गुलाल,
के मेला श्याम धणी का आया,
के मेला श्याम धणी का आया।

चलो खाटू नगरिया,
देवी देव भी सारे आये,
हो आये हो आए,
रींगस से खाटू देखो,
श्याम ध्वजा लहराए,
लहराए लहराए,
कोई पैदल चलकर आये,
कोई पेट पलनियां आये,
हाथों में ध्वजा उठाके,
कोई जय जैकार लगाए,
है नजारा ये,
है नजारा बड़ा ही कमाल,
मेला श्याम धणी का आया,
ओ मेला श्याम धणी का आया।

बड़ी दूर दूर से,
श्याम भक्तों की आई टोली,
हां टोली हां टोली,
बन ठन के बैठा,
बाबा भक्तों से खेलन होली,
हां होली हां होली,
फागण की रुत है आई,
भक्तों में मस्ती छाई,
श्याम के रंग में रंगे हैं सारे,
सुध बुध है बिसराई,
हुए खुशियों से मालामाल,
मेला श्याम धणी का आया,
ओ मेला श्याम धणी का आया।

जिसे श्याम संभाले,
उसके जीवन में दुख ना आये,
ना आये ना आये
इनकी दया से,
मोहित जीवन में खुशियां पाए,
हो पाए हो पाए,
संकट भी पल में काटे,
अन्न धन और लक्ष्मी बांटे
सांसों की जरूरत होने पर भी,
श्याम कभी ना नाटे,
बाबा करता है सबको निहाल,
मेला श्याम धणी का आया,
ओ मेला श्याम धणी का आया।

फागुन की मस्ती छाई है और हर ओर रंग बरस रहे हैं। खाटू नगरी में भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है, सब श्याम धणी के दर्शन को आतुर हैं। ढोल नगाड़ों की गूंज से पूरा नगर झूम उठा है। कोई पैदल चलकर आया, तो कोई श्रद्धा से ध्वजा उठाए जयकारे लगा रहा है। रींगस से खाटू तक भक्ति की लहर दौड़ रही है। सच में, श्याम बाबा का मेला अद्भुत और अनुपम है। जय श्री श्याम।


Fagun Mela 2025 || Mela Shyam Dhani ka aaya || Faag ka Rang By Mayank Aggarwal

Title 》Mela Shyam Dhani ka Aaya
Singer 》Mayank Aggarwal 9464602345
Lyricist 》Alok Gupta "Mohit"
Music 》Lovely Sharma

Next Post Previous Post