दिल दिया मैंने उस सांवरे को, दिल के अरमान संवरने लगे हैं।
अब किसी की जरुरत नई है, दिन अच्छे गुजर ने लगे है, दिल दिया मैंने उस सांवरे को,
दिल के अरमान संवरने लगे हैं।
उसको देखा नहीं मैंने अब तक, उसकी सूरत तो दिल में वसी है, नाम सुनते ही मिलता सकूँ है, नैनो में सिमटने लगे है, दिल दिया मैंने उस सांवरे को, दिल के अरमान संवरने लगे हैं।
Ginny Kaur Bhajan Lyrics Hindi
उसकी मुश्कान है ऐसी जालिम, मैंने दुनिया से ऐसा सुना है, अब तो जीना है उस की ही होके, हम दीवाने से होने लगे है, दिल दिया मैंने उस सांवरे को, दिल के अरमान संवरने लगे हैं।
जादू कर ऐसा दिल को चुरले, दिल किया मैंने उसके हवाले,
गिनी को बाँट ता है खजाने झोलियाँ हम भी भरने लगे है, दिल दिया मैंने उस सांवरे को, दिल के अरमान संवरने लगे हैं।
दिल दिया मैंने उस सांवरे को, दिल के अरमान संवरने लगे हैं।
दिल दिया मैंने उस सांवरे को, दिल के अरमान संवरने लगे हैं।
दिल दिया मैंने उस सावरे को । सुपरहिट श्याम भजन । Ginny Kaur । Dil Diya Maine Us Saawre Ko