शिरडी न आऊँ तो जी घबराता है साईं भजन
शिरडी न आऊँ तो जी घबराता है साईं भजन
शिरडी न आऊँ तो जी घबराता है,
ये तेरी कृपा है, तू ही बुलाता है,
शिरडी आकर दिल को मेरे चैन आता है,
शिरडी न आऊँ तो जी घबराता है।।
चाँद हो या तारे, या फूल सारे,
लगते नहीं हैं अब मुझको प्यारे,
जब से निहारी सूरत तुम्हारी,
चढ़ने लगी साईं नाम की खुमारी,
तेरा ही मुखड़ा अब मुझको भाता है,
देख के तुझको मन को मेरे चैन आता है,
शिरडी न आऊँ तो जी घबराता है।।
ना कोई मुश्किल, ना कोई उलझन,
भागे उदासी, बोझिल ना हो मन,
आके यहाँ मैं तुझमें खो जाता,
तुझे देख कर मेरा मन मुस्कराता,
मुझपे तो बाबा, तू प्यार लुटाता है,
देख के तुझको मन को मेरे चैन आता है,
शिरडी न आऊँ तो जी घबराता है।।
जब से मिला है शिरडी का द्वारा,
तब से बना मैं सबका ही प्यारा,
आनंद ही आनंद मिलता यहाँ है,
शिरडी सी मस्ती और कहाँ है,
इसलिए रंजीत तेरे दर पे आता है,
देख के तुझको मन को मेरे चैन आता है,
शिरडी न आऊँ तो जी घबराता है।।
ये तेरी कृपा है, तू ही बुलाता है,
शिरडी आकर दिल को मेरे चैन आता है,
शिरडी न आऊँ तो जी घबराता है।।
चाँद हो या तारे, या फूल सारे,
लगते नहीं हैं अब मुझको प्यारे,
जब से निहारी सूरत तुम्हारी,
चढ़ने लगी साईं नाम की खुमारी,
तेरा ही मुखड़ा अब मुझको भाता है,
देख के तुझको मन को मेरे चैन आता है,
शिरडी न आऊँ तो जी घबराता है।।
ना कोई मुश्किल, ना कोई उलझन,
भागे उदासी, बोझिल ना हो मन,
आके यहाँ मैं तुझमें खो जाता,
तुझे देख कर मेरा मन मुस्कराता,
मुझपे तो बाबा, तू प्यार लुटाता है,
देख के तुझको मन को मेरे चैन आता है,
शिरडी न आऊँ तो जी घबराता है।।
जब से मिला है शिरडी का द्वारा,
तब से बना मैं सबका ही प्यारा,
आनंद ही आनंद मिलता यहाँ है,
शिरडी सी मस्ती और कहाँ है,
इसलिए रंजीत तेरे दर पे आता है,
देख के तुझको मन को मेरे चैन आता है,
शिरडी न आऊँ तो जी घबराता है।।
गुरुवार स्पेशल साई बाबा भजन - SHIRDI NA AAU TO - शिरडी न आऊं तो - RANJEET RAJA - Sai Song #JMDMusic
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song Name: Shirdi Na Aau To
Singer - Ranjeet Raja {9811287139}
Lyrics - Ranjeet Raja
Singer - Ranjeet Raja {9811287139}
Lyrics - Ranjeet Raja
साईं बाबा की शिर्डी और उनके दर्शन की लालसा का यह भाव भक्त के हृदय को एक ऐसी भक्ति और आनंद से भर देता है, जो उसे सदा प्रभु की शरण में डुबो देता है। यह भजन उस अटल विश्वास को दर्शाता है कि शिर्डी न आने पर भक्त का जी गबराता है, पर साईं की कृपा से ही वह उनकी स्मृति में खोकर चैन पाता है। साईं की सूरत निहारने के बाद चाँद-तारे और फूल भक्त को आकर्षित नहीं करते, क्योंकि साईं के नाम की खुमारी ने उसके मन को उनके प्रेम में रंग दिया है। साईं का मुखड़ा ही भक्त को भाता है, और उनकी कृपा से उसका मन शांति और सुकून से भर जाता है। यह भक्ति भक्त को साईं के चरणों में समर्पित होने की प्रेरणा देती है।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
