दिल गलती कर बैठा है श्याम तेरे बिन भजन

दिल गलती कर बैठा है श्याम तेरे बिन रहना भजन

 
दिल गलती कर बैठा है लिरिक्स Dil Galati Kar Baitha Lyrics

दिल गलती कर बैठा है,
गलती कर बैठा है दिल,
श्याम तेरे बिन रहना,
तेरे बिन रहना मुश्किल,
नैना तुमसे लड़ गए मेरे श्याम,
हमारा अब क्या होगा,
बोल कन्हैया कन्हैया,
बोल कन्हैया,
अब कुछ तो बोल कन्हैया।

मेरी सुद्ध बुद्ध बिसरा के,
मेरे दिल को रोग लगा के,
जाने अब कहाँ छिपा है,
कन्हैया नैन लड़ा के,
समझे ना दिल पागल मेरे
श्याम हमारा अब क्या होगा,
बोल कन्हैया कन्हैयां,
बोल कन्हैया,
अब कुछ तो बोल कन्हैया।

नैनो से नैन मिलाओ,
अब हमको दर्श दिखाओ,
दीवाने हम तेरे बाबा,
हमको यू ना तरसाओ,  
तेरे दर्शन बिन मेरे श्याम
हमारा अब क्या होगा,
बोल कन्हैया कन्हैयां,
बोल कन्हैया,
अब कुछ तो बोल कन्हैया।

हम हार गए तुम जीते,
तुम जीत गए हम हारे,
अब तुमको आना होगा,
तुम हो हारे के सहारे,
गर तू ना आया मेरे श्याम
हमारा तब क्या होगा,
बोल कन्हैया कन्हैयां,
बोल कन्हैया,
अब कुछ तो बोल कन्हैया।  

दिल गलती कर बैठा है,
गलती कर बैठा है दिल,
श्याम तेरे बिन रहना,
तेरे बिन रहना मुश्किल,
नैना तुमसे लड़ गए मेरे श्याम,
हमारा अब क्या होगा,
बोल कन्हैया कन्हैया,
बोल कन्हैया,
अब कुछ तो बोल कन्हैया।

Dil Galti Kar Baitha Hai |Superhit Krishna Bhajan |Latest New Krishna Bhajan Shyam Bhajan


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post