जपो राधे राधे राधा बिन श्याम ह तो आधे

जपो राधे राधे राधा बिन श्याम हमारे श्याम तो है आधे आधे

 
जपो राधे राधे भजन Japo Radhey Radhey Lyrics

जपो राधे राधे जपो राधे राधे,
राधा बिन श्याम हमारे श्याम तो है आधे आधे,
जपो राधे राधे, जपो राधे राधे।

सुंदर छवि मोहनी मूरत कान्हा रूप निराला है,
कजरारी नैनन वाला श्याम बड़ा मतवाला है,
राधा गोरी गोरी है श्याम काला लगे,
जपो राधे राधे, जपो राधे राधे।

बिन राधा के श्याम अधूरे राधा संग लगते पुरे,
साँची इनकी प्रेम की डोरी ये बंधन कैसे टूटे,
जाती याहा भी राधे रानी श्याम पीछे पीछे जाते,
जपो राधे राधे, जपो राधे राधे।

राधा राधा जपते कान्हां राधे कृष्ण दीवानी है,
कितनी सुंदर कितनी पावन इनकी प्रेम कहानी है,
कान्हा अंग अंग वसी है राधे राधे राधा मन कान्हा सजे,
जपो राधे राधे, जपो राधे राधे।
जपो राधे राधे जपो राधे राधे,
राधा बिन श्याम हमारे श्याम तो है आधे आधे,
जपो राधे राधे, जपो राधे राधे।
Jappo Radhe Radhe - Deep Samdar | जपो राधे राधे - दीप समदर | Audio | Radha Bhajan | Sanskar Bhajan
Song : Jappo Radhe Radhe
Singer : Deep Samdar
Label : Sanskar Bhajan

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post