सुंदर छवि मोहनी मूरत कान्हा रूप निराला है, कजरारी नैनन वाला श्याम बड़ा मतवाला है, राधा गोरी गोरी है श्याम काला लगे, जपो राधे राधे, जपो राधे राधे।
बिन राधा के श्याम अधूरे राधा संग लगते पुरे, साँची इनकी प्रेम की डोरी ये बंधन कैसे टूटे,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
जाती याहा भी राधे रानी श्याम पीछे पीछे जाते, जपो राधे राधे, जपो राधे राधे।
राधा राधा जपते कान्हां राधे कृष्ण दीवानी है, कितनी सुंदर कितनी पावन इनकी प्रेम कहानी है, कान्हा अंग अंग वसी है राधे राधे राधा मन कान्हा सजे, जपो राधे राधे, जपो राधे राधे।