दौड़े आते बाबा श्याम, भक्त की लाज बचाने को, लाज बचाने को, भक्त की लाज बचाने को, दौड़े आते बाबा श्याम, भक्त की लाज बचाने को, भक्त की लाज बचाने को।
भरी सभा में हुई लाचारी, द्रोपदी बहना तुम्हे पुकारी, आ के चीर बढ़ाये प्रभु तुम,
धर्म निभाने को, दौड़े आते बाबा श्याम, भक्त की लाज बचाने को, भक्त की लाज बचाने को।
श्याम से जिसने लगन लगाई, भक्त अनोखी मीरा बाई, जहर का प्याला अमृत करने, लाज बचाने को, दौड़े आते बाबा श्याम, भक्त की लाज बचाने को, भक्त की लाज बचाने को।
नानी के सब काम बनाये,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
भाती बनके श्याम है आये, नरसी ने अरदास लगाई, भजन सुनाने को, दौड़े आते बाबा श्याम, भक्त की लाज बचाने को, भक्त की लाज बचाने को।
इक निर्धन की करी सुनाई, यार सुदामा की प्रीत निभाई, मोहन कौशिक आये श्याम, फिर गले लगाने को, दौड़े आते बाबा श्याम, भक्त की लाज बचाने को, भक्त की लाज बचाने को।
दौड़े आते बाबा श्याम, भक्त की लाज बचाने को, लाज बचाने को, भक्त की लाज बचाने को, दौड़े आते बाबा श्याम, भक्त की लाज बचाने को, भक्त की लाज बचाने को।
दौड़े आते बाबा श्याम, भक्त की लाज बचाने को, लाज बचाने को, भक्त की लाज बचाने को, दौड़े आते बाबा श्याम, भक्त की लाज बचाने को, भक्त की लाज बचाने को।
फाल्गुन मेले के उपलक्ष्य पर बाबा श्याम का भजन | Shyam Bachate Laaj | श्याम बचाते लाज~Sameer Gulati