आज शिवरात्रि की रात, प्रेतों की बारात, डमरू ले के भोलेनाथ, अब हैं चल पड़े, महाकाल सज धज के, मुंडमाल से रज के, नजर ना लगे बच के, शिव हैं चल पड़े, भस्मा लगाके, दोनो हाथ को उठा के, सारे नाचेंगे आज, डम डम डम, डम डम डम डम,
डमरू बाजे, धम धम धम, धम धम धम धम, भोला नाचे।
शिवरात्रि आई है, शिव की रात ये, अर्जीयां लगा लो, आज भोलेनाथ के, काट देंगे पाप सारे, जो भी है तेरे, मांग लो जो मांगना है, शंभु नाथ से, आरती उतर रही, खुश हैं माता पार्वती, आगे हैं पशुपति नाथ जो मेरे, आओ सारे मिलकर गाओ, थोड़ी भांग तो पिलाओ, रोकेगा कौन,
Jyoti Tiwari Ji Bhajan Lyrics Hindi,Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
धड़कने धडकती बाबा, तेरे नाम से, हूँ जहां पहुंच गया मैं, तू ही है वजह, नाम मेरा भी है बाबा, तेरे नाम पर, आशुतोष शिव से बना, जड़ वो है मैं हूं तना, पूछे लोग रहता कहाँ, चरणों में तेरे, शिव गणों का दिन है आया, शिव है सबमें समाया, राजा हो या रंक आज, द्वार पर खड़े, भस्म लगा के, दोनो हाथ को उठा के, सारे नाचेंगे आज, डम डम डम, डम डम डम डम, डमरू बाजे, धम धम धम, धम धम धम धम, भोला नाचे।