डम डम डमरू बाजे

डम डम डमरू बाजे

 
डम डम डमरू बाजे Dum Dum Damaru Baje Lyrics

ॐ शिवाय नमः शिवाय,
ॐ शिवाय नमः शिवाय।

आज शिवरात्रि की रात,
प्रेतों की बारात,
डमरू ले के भोलेनाथ,
अब हैं चल पड़े,
महाकाल सज धज के,
मुंडमाल से रज के,
नजर ना लगे बच के,
शिव हैं चल पड़े,
भस्मा लगाके,
दोनो हाथ को उठा के,
सारे नाचेंगे आज,
डम डम डम,
डम डम डम डम,
डमरू बाजे,
धम धम धम,
धम धम धम धम,
भोला नाचे।

शिवरात्रि आई है,
शिव की रात ये,
अर्जीयां लगा लो,
आज भोलेनाथ के,
काट देंगे पाप सारे,
जो भी है तेरे,
मांग लो जो मांगना है,
शंभु नाथ से,
आरती उतर रही,
खुश हैं माता पार्वती,
आगे हैं पशुपति नाथ जो मेरे,
आओ सारे मिलकर गाओ,
थोड़ी भांग तो पिलाओ,
रोकेगा कौन,
शंभु साथ जो मेरे,
भस्मा लगाके,
दोनो हाथ को उठा के,
सारे नाचेंगे आज,
डम डम डम,
डम डम डम डम,
डमरू बाजे,
धम धम धम,
धम धम धम धम,
भोला नाचे।

प्रचण्डं प्रकष्ठं प्रगल्भं,
परेशं अखण्डं,
अजं भानु कोटि प्रकाशम,
त्रयशूल निर्मूलनं शूल पाणिं,
भजेऽहं भवानीपतिं भाव गम्यम।

सांसे ये जो चल रही है,
तेरे नाम से,
धड़कने धडकती बाबा,
तेरे नाम से,
हूँ जहां पहुंच गया मैं,
तू ही है वजह,
नाम मेरा भी है बाबा,
तेरे नाम पर,
आशुतोष शिव से बना,
जड़ वो है मैं हूं तना,
पूछे लोग रहता कहाँ,
चरणों में तेरे,
शिव गणों का दिन है आया,
शिव है सबमें समाया,
राजा हो या रंक आज,
द्वार पर खड़े,
भस्म लगा के,
दोनो हाथ को उठा के,
सारे नाचेंगे आज,
डम डम डम,
डम डम डम डम,
डमरू बाजे,
धम धम धम,
धम धम धम धम,
भोला नाचे।

ॐ शिवाय नमः शिवाय,
ॐ शिवाय नमः शिवाय।
डम डम डम,
डम डम डम डम,
डमरू बाजे,
धम धम धम,
धम धम धम धम,
भोला नाचे।

2020 शिव गौरा का Dj डांस | पीलादे भंगिया गौरा आज। New Shiv Gora Dance | Sawan Special Shiv Bhajan

Singer- Jyoti Tiwari & Anuj Chaudhay
Lyrics- Raj Anadi

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post