घनश्याम राधे श्याम Ghanshyam Radhey Shyam
घनश्याम राधे श्याम लिरिक्स Ghanshyam Radhey Shyam Lyrics
घनश्याम राधे श्याम,भोर की प्रथम किरण हो तुम,
रात का अंत चरण हो तुम,
भोर की प्रथम किरण हो तुम,
रात का अंत चरण हो तुम,
तुम सुबह तुम श्याम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम।
राधा के हर सांसों में तुम,
मीरा के विश्वास में तुम,
राधा की हर सांस में तुम,
मीरा के विश्वास में तुम,
दोनों हृदय में श्याम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम।
तुम तो किशन कन्हैया हो,
तुम बंसी के बजैया हो,
तुम तो किशन कन्हैया हो,
तुम बंसी के बजैया हो,
तुम्हारे शत शत नाम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम।
तुम्हारे द्वार जो आ जाये,
मन की शांति वो पा जाये,
तुम्हारे द्वार जो आ जाये,
मन की शांति वो पा जाये,
मिल जाये आराम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम।
देव की नंदन मोहन हो,
सुंदर सरल हो सोहन हो,
देव की नंदन मोहन हो,
सुंदर सरल हो सोहन हो,
अपराजित विराण,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम।
तुम पूजा हो भक्ति हो,
हम भक्तों की शक्ति हो,
तुम पूजा हो भक्ति हो,
हम भक्तों की शक्ति हो,
निर्मल और निष्काम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम।
घनश्याम राधे श्याम,
भोर की प्रथम किरण हो तुम,
रात का अंत चरण हो तुम,
भोर की प्रथम किरण हो तुम,
रात का अंत चरण हो तुम,
तुम सुबह तुम श्याम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम।
रात का अंत चरण हो तुम,
भोर की प्रथम किरण हो तुम,
रात का अंत चरण हो तुम,
तुम सुबह तुम श्याम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम।
राधा के हर सांसों में तुम,
मीरा के विश्वास में तुम,
राधा की हर सांस में तुम,
मीरा के विश्वास में तुम,
दोनों हृदय में श्याम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम।
तुम तो किशन कन्हैया हो,
तुम बंसी के बजैया हो,
तुम तो किशन कन्हैया हो,
तुम बंसी के बजैया हो,
तुम्हारे शत शत नाम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम।
तुम्हारे द्वार जो आ जाये,
मन की शांति वो पा जाये,
तुम्हारे द्वार जो आ जाये,
मन की शांति वो पा जाये,
मिल जाये आराम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम।
देव की नंदन मोहन हो,
सुंदर सरल हो सोहन हो,
देव की नंदन मोहन हो,
सुंदर सरल हो सोहन हो,
अपराजित विराण,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम।
तुम पूजा हो भक्ति हो,
हम भक्तों की शक्ति हो,
तुम पूजा हो भक्ति हो,
हम भक्तों की शक्ति हो,
निर्मल और निष्काम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम।
घनश्याम राधे श्याम,
भोर की प्रथम किरण हो तुम,
रात का अंत चरण हो तुम,
भोर की प्रथम किरण हो तुम,
रात का अंत चरण हो तुम,
तुम सुबह तुम श्याम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम।
घनश्याम राधे श्याम,
भोर की प्रथम किरण हो तुम,
रात का अंत चरण हो तुम,
भोर की प्रथम किरण हो तुम,
रात का अंत चरण हो तुम,
तुम सुबह तुम श्याम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम,
घनश्याम राधे श्याम,
राधे श्याम घनश्याम।
Latest New Bhajan Lyrics Hindi नए भजन लिरिक्स हिंदी/Largest Collection of Hindi Bhajan Lyrics No. 1 Lyrics Blog
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |