सांवरिया ओ मेरे सांवरिया, राधा के मोहन प्यारे, सांवरिया ओ मेरे सांवरिया, राधा के मोहन प्यारे, तू ही सब के काज सवारे, चले दुनिया तेरे इशारे, सांवरिया ओ मेरे सांवरिया।
तुझको ही पल पल मैं ध्याऊ,
दिल की जो भी तुझे ही सुनाऊ, ओ मेरे कृष्ण कन्हैया, सुन मेरी मुरली बजैया, सुध बुध तेरे चरना च रहिया, सांवरिया ओ मेरे सांवरिया, राधा के मोहन प्यारे, सांवरिया ओ मेरे सांवरिया।
मन में सदा ही वसाया है तुझको, तेरे बिना कोई भाया ना मुझको, सुन मेरी भी अर्जी, तेरे बिना ना मेरा कोई,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
तकदीर जगा दो सोई, सांवरिया ओ मेरे सांवरिया, राधा के मोहन प्यारे, सांवरिया ओ मेरे सांवरिया।
माखन मिश्री भोग लगाया, दशम ने भी शीश झुकाया, जो आया तेरे द्वारे, दुख हरता उसके तू सारे, दुखियों को ला जा किनारे, सांवरिया ओ मेरे सांवरिया।
सांवरिया ओ मेरे सांवरिया, राधा के मोहन प्यारे, सांवरिया ओ मेरे सांवरिया, राधा के मोहन प्यारे, तू ही सब के काज सवारे, चले दुनिया तेरे इशारे, सांवरिया ओ मेरे सांवरिया।
ओ मेरे साँवरिया O Mere Sanwariya I AMAAN KAMBOJ I Krishna Bhajan I Full Audio Song
Krishna Bhajan: O Mere Sanwariya Singer: Amaan Kamboj Music Director: Hari-Amit Lyricist: Jassam Editor: Kuldeep Singh Album: O Mere Sanwariya Music Label: T-Series