सांवरिया राधा के मोहन प्यारे

सांवरिया राधा के मोहन प्यारे

 
सांवरिया राधा के मोहन प्यारे लिरिक्स Sanwariya Radha Ke Mohan Lyrics

सांवरिया ओ मेरे सांवरिया,
राधा के मोहन प्यारे,
सांवरिया ओ मेरे सांवरिया,
राधा के मोहन प्यारे,
तू ही सब के काज सवारे,
चले दुनिया तेरे इशारे,
सांवरिया ओ मेरे सांवरिया।

तुझको ही पल पल मैं ध्याऊ,
दिल की जो भी तुझे ही सुनाऊ,
ओ मेरे कृष्ण कन्हैया,
सुन मेरी मुरली बजैया,
सुध बुध तेरे चरना च रहिया,
सांवरिया ओ मेरे सांवरिया,
राधा के मोहन प्यारे,
सांवरिया ओ मेरे सांवरिया।

मन में सदा ही वसाया है तुझको,
तेरे बिना कोई भाया ना मुझको,
सुन मेरी भी अर्जी,
तेरे बिना ना मेरा कोई,
तकदीर जगा दो सोई,
सांवरिया ओ मेरे सांवरिया,
राधा के मोहन प्यारे,
सांवरिया ओ मेरे सांवरिया।

माखन मिश्री भोग लगाया,
दशम ने भी शीश झुकाया,
जो आया तेरे द्वारे,
दुख हरता उसके तू सारे,
दुखियों को ला जा किनारे,
सांवरिया ओ मेरे सांवरिया।

सांवरिया ओ मेरे सांवरिया,
राधा के मोहन प्यारे,
सांवरिया ओ मेरे सांवरिया,
राधा के मोहन प्यारे,
तू ही सब के काज सवारे,
चले दुनिया तेरे इशारे,
सांवरिया ओ मेरे सांवरिया।

ओ मेरे साँवरिया O Mere Sanwariya I AMAAN KAMBOJ I Krishna Bhajan I Full Audio Song

Krishna Bhajan: O Mere Sanwariya
Singer: Amaan Kamboj
Music Director: Hari-Amit
Lyricist: Jassam
Editor: Kuldeep Singh
Album: O Mere Sanwariya
Music Label: T-Series

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


Next Post Previous Post