हे हनुमान बाहु बलवान भक्ति ज्ञान वैराग्य की खान
हे हनुमान बाहु बलवान,
भक्ति ज्ञान वैराग्य की खान।
संकट मोचन तू कहलाये,
राम बिना तुझे कुछ ना भाए,
तेरा द्वार जो भी खटकाये,
बिन कुछ पाए घर नहीं जाए।
दुर्बल को बलवान बनाये,
हर संकट पल मे टल जाए,
तेरा गान करे जो कोई,
उसे ना कोई विपदा होई।
हर मुश्किल आसन तू करदे,
भक्त जानो के दुःख तू हरले,
मन के अन्धिआरो को मिटा के,
भवसागर से पार करादे।
सचदानंद जय प्रिय हनुमान,
दूर करो मेरा अज्ञान,
थका बहुत जीवन चक्कर से,
कृपानिधान दो निर्वाण। हे हनुमान बाहु बलवान,
भक्ति ज्ञान वैराग्य की खान।
He Hanuman bhajan by Sri Ganapathy Sachchidananda Swamiji
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
अपने पसंद का भजन खोजे
Sri Ganapathy Sachchidananda Swamiji sings bhajan on Lord Hanuman.This session was held in San Jose, California, Sunday Aug. 2, 2009.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi