कंधे पे कावड़ उठा लीजिये सावन

कंधे पे कावड़ उठा लीजिये सावन

कंधे पे कावड़ उठा लीजिये,
सावन का असली मजा लीजिये,
दो घुट भंगियां चढ़ा लीजिये,
सावन का असली मजा लीजिये।

नागिन की धुन पे नाच रहे सारे,
भगवा पहन कर भक्त प्यारे प्यारे,
दी जे पे डुमका लगा लीजिये,
सावन का असली मजा लीजिये,
दो घुट भंगियाँ चढ़ा लीजिये,
सावन का असली मजा लीजिये।

पूरी सब्जी खाये बिना कोई ना हटेगा,
कद्दू कटेगा तो सब में बटेगा,
जम कर के भंडारा खा लीजिये,
सावन का असली मजा लीजिये,
कंधे पे कावड़ उठा लीजिये,
सावन का असली मजा लीजिये।

मोहित है भक्तो के भोले भंडारी,
झोली फैला कर के करलो तैयारी,
जो चाहिये आज पा लीजिये,
सावन का असली मजा लीजिये,
कंधे पे कावड़ उठा लीजिये,
सावन का असली मजा लीजिये।

कंधे पे कावड़ उठा लीजिये,
सावन का असली मजा लीजिये,
दो घुट भंगियां चढ़ा लीजिये,
सावन का असली मजा लीजिये।
कंधे पे कावड़ उठा लीजिये,
सावन का असली मजा लीजिये,
दो घुट भंगियां चढ़ा लीजिये,
सावन का असली मजा लीजिये।


कांधे पे कांवर उठा लीजिये सावन का असली मज़ा लीजिये !! Singer !! Mohit Sai


ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post