मेरी गलती क्षमा करना लिरिक्स Meri Galati Kshama Karana Bhajan Lyrics
मेरी गलती क्षमा करना,
मेरे हनुमान जी प्यारे,
सदा चरणों में रहते हो,
है स्वामी राम तुम्हारे,
मेरी गलती क्षमा करना,
मेरे हनुमान जी प्यारे।
ना मुझमें बल ना बुद्धि है,
मैं निर्बल हूं मैं तो अज्ञान,
मैं तुमसे विनती करता हूं,
मेरी सुन लो बजरंग बलवान,
हनुमान जी हनुमान जी,
ना मुझमें बल ना बुद्धि है,
मैं निर्बल हूं मैं तो अज्ञान,
मैं तुमसे विनती करता हूं,
मेरी सुन लो बजरंग बलवान,
तुम्हारे रहते क्या डरना,
अगर तुम साथ हमारे,
मेरी गलती क्षमा करना,
मेरे हनुमान जी प्यारे।
ना जानू पूजा ना कोई पाठ,
ना कोई जंतर तंत्र है,
तुम्हारा नाम लेता हूं,
यही बस मेरा मंत्र है,
हनुमान जी हनुमान जी,
ना जानूं पूजा ना कोई पाठ,
ना कोई जंतर तंत्र है,
तुम्हारा नाम लेता हूं,
यही बस मेरा मंत्र है,
सदा तुम साथ में उसके,
जो हनुमत नाम पुकारे,
मेरी गलती क्षमा करना,
मेरे हनुमान जी प्यारे।
करो मुझ पर हनुमत उपकार,
तुम्हीं कलयुग में एक आधार,
दया की दृष्टि करदी जो,
तुम्हारा मंगल और शनिवार,
हनुमान जी हनुमान जी,
करो मुझ पर हनुमत उपकार,
तुम्हीं कलयुग में एक आधार,
दया की दृष्टि कर दीजो,
तुम्हारा मंगल और शनिवार,
हे कपिवर भक्तों के तुमने,
हमेशा काज संवारे,
मेरी गलती क्षमा करना,
मेरे हनुमान जी प्यारे।
मेरे हनुमान जी प्यारे,
सदा चरणों में रहते हो,
है स्वामी राम तुम्हारे,
मेरी गलती क्षमा करना,
मेरे हनुमान जी प्यारे।
ना मुझमें बल ना बुद्धि है,
मैं निर्बल हूं मैं तो अज्ञान,
मैं तुमसे विनती करता हूं,
मेरी सुन लो बजरंग बलवान,
हनुमान जी हनुमान जी,
ना मुझमें बल ना बुद्धि है,
मैं निर्बल हूं मैं तो अज्ञान,
मैं तुमसे विनती करता हूं,
मेरी सुन लो बजरंग बलवान,
तुम्हारे रहते क्या डरना,
अगर तुम साथ हमारे,
मेरी गलती क्षमा करना,
मेरे हनुमान जी प्यारे।
ना जानू पूजा ना कोई पाठ,
ना कोई जंतर तंत्र है,
तुम्हारा नाम लेता हूं,
यही बस मेरा मंत्र है,
हनुमान जी हनुमान जी,
ना जानूं पूजा ना कोई पाठ,
ना कोई जंतर तंत्र है,
तुम्हारा नाम लेता हूं,
यही बस मेरा मंत्र है,
सदा तुम साथ में उसके,
जो हनुमत नाम पुकारे,
मेरी गलती क्षमा करना,
मेरे हनुमान जी प्यारे।
करो मुझ पर हनुमत उपकार,
तुम्हीं कलयुग में एक आधार,
दया की दृष्टि करदी जो,
तुम्हारा मंगल और शनिवार,
हनुमान जी हनुमान जी,
करो मुझ पर हनुमत उपकार,
तुम्हीं कलयुग में एक आधार,
दया की दृष्टि कर दीजो,
तुम्हारा मंगल और शनिवार,
हे कपिवर भक्तों के तुमने,
हमेशा काज संवारे,
मेरी गलती क्षमा करना,
मेरे हनुमान जी प्यारे।
मेरी गलती क्षमा करना Meri Galti Kshama Karna | Bhakti Songs | Hanuman Bhajan | Hanuman Song | Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- लेके खड़ताल जपे राम जी की माला भजन लिरिक्स Leke Khadtal Jape Raj Ji Ki Mala Lyrics
- कीजो केसरी के लाल ओरिजिनल सोंग लिरिक्स Keejo Kesari Ke Laal Bhajan Lyrics
- आ लौट के आजा हनुमान भजन लिरिक्स Aa Lout Ke Aaja Hanuman Lyrics
- मेरी खुशियों का नही है ठिकाना लिरिक्स Meri Khushiyo Ka Nahi Hai Thikana Lyrics
- तनै तब मानू बाला जी जब झुम झुम कै आवेगा लिरिक्स Taine Tab Manu Bala Ji Bhajan Lyrics
- आरती अंजनी नंदन की लिरिक्स Aarti Anjani Nandan Ki Lyrics