हे करुणा मयी राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है,
अपना लो मुझे श्यामा,
तेरे बिन कौन हमारा है,
हे करुणामई राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है।
कोई किसी का नहीं जहाँ में,
झूठी जग की आस,
हम बेबस लाचारों की श्यामा,
तुम से यही अभिलाष,
दिनों पे कृपा करना,
यही स्वाभाव तुम्हारा है,
हे करुणामई राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है।
मुझे बस तेरा सहारा है,
अपना लो मुझे श्यामा,
तेरे बिन कौन हमारा है,
हे करुणामई राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है।
कोई किसी का नहीं जहाँ में,
झूठी जग की आस,
हम बेबस लाचारों की श्यामा,
तुम से यही अभिलाष,
दिनों पे कृपा करना,
यही स्वाभाव तुम्हारा है,
हे करुणामई राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है।
जो भी व्यक्ति श्रद्धा और समर्पण से राधा जी के नाम का आश्रय लेता है वह प्रभु की गोद मै बैठ कर राधा जी का आशीर्वाद प्राप्त करता है। ब्रह्मवैवर्त पुराण में स्वयं श्री हरि विष्णु जी ने कहा है कि जो व्यक्ति अनजाने मैं भी राधा कहता है उसके आगे मैं सुदर्शन चक्र लेकर चलता हूं और उसकी रक्षा करता हूँ। ऐसे समर्पित भक्त के ऊपर स्वयं शिव जी उनका त्रिशूल लेकर उसकी रक्षा करते हैं।
गहरी नदिया नांव पुरानी,
डगमग डोले नैया,
बिच भवर में आन फसा हूँ,
पकड़ो मेरी बहियाँ,
कहीं डूब ना जाऊँ मैं,
किशोरी दूर किनारा है,
हे करुणामई राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है।
तेरे दर पे जो भी आए,
उनको तुम अपनाती,
गर्दिश के मारो की श्यामा,
बिगड़ी बात बनाती,
हम जैसे अधमो का,
जीवन तुमने ही सवारा है,
हे करुणामई राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है।
चित्र विचित्र अपने कर्मो से,
मन ही मन घबराए,
तेरी कृपा का ले के सहारा,
द्वार तुम्हारे आए,
तेरे दर के सिवा मेरा,
कहीं नहीं और गुजारा है,
हे करुणामई राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है।
हे करुणा मयी राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है,
अपना लो मुझे श्यामा,
तेरे बिन कौन हमारा है,
हे करुणामई राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है।
डगमग डोले नैया,
बिच भवर में आन फसा हूँ,
पकड़ो मेरी बहियाँ,
कहीं डूब ना जाऊँ मैं,
किशोरी दूर किनारा है,
हे करुणामई राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है।
तेरे दर पे जो भी आए,
उनको तुम अपनाती,
गर्दिश के मारो की श्यामा,
बिगड़ी बात बनाती,
हम जैसे अधमो का,
जीवन तुमने ही सवारा है,
हे करुणामई राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है।
चित्र विचित्र अपने कर्मो से,
मन ही मन घबराए,
तेरी कृपा का ले के सहारा,
द्वार तुम्हारे आए,
तेरे दर के सिवा मेरा,
कहीं नहीं और गुजारा है,
हे करुणामई राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है।
हे करुणा मयी राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है,
अपना लो मुझे श्यामा,
तेरे बिन कौन हमारा है,
हे करुणामई राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है।
राधा रानी के विषय में : ऋषि अष्टावक्र द्वारा प्रसन्न होकर राधा जी को आजीवन किशोरी रहने का वरदान दिया, इसलिए राधारानी को किशोरी नाम से भी जाना जाता है। पद्म पुराण के अनुसार राधा वृषभानु नामक वैष्य गोप की पुत्री थीं। उनकी माता का नाम कीर्ति था। राधा का पहला नाम वृषभानु कुमारी था। बरसाना राधा के पिता वृषभानु का निवास स्थान था।
हे करुणा मयी राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है,
अपना लो मुझे श्यामा,
तेरे बिन कौन हमारा है,
हे करुणामई राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है।
He Karuna Mayi Radhe !! Radhe Krishna Bhajan 2017 By Baba Chitra Vichitra Ji Maharaj #Saawariya
Album : Bhiksha Radha Naam Ki
Song : He Karuna Mayi Radhe
Singer : Shri Chitra Vichitra Ji Maharaj
Music - BIJENDER SINGH (CHAUHAN)
Parent Label(Publisher) - Shubham Audio Video Private Limited.
Song : He Karuna Mayi Radhe
Singer : Shri Chitra Vichitra Ji Maharaj
Music - BIJENDER SINGH (CHAUHAN)
Parent Label(Publisher) - Shubham Audio Video Private Limited.