होली खेलेंगें जमके श्याम तेरे दीवाने

होली खेलेंगें जमके श्याम तेरे दीवाने

होली में होली में,
बरसाने की होली में,
होली खेलेंगे जमके,
जमके श्याम तेरे दीवाने,
तुम आ जाना,
आये धूम मचाने,
नाचने और गाने,
तुम आ जाना कन्हैया,
एक बार मिलन,
को मन तरसे,
रंग बरसे बरसे,
मिलन को मन तरसे।

फूल गुलाल और भर पिचकारी,
आये करके सब तैयारी,
अपने रंग में रंगले हमको,
आ जाओ कृष्ण मुरारी,
देर बाई अब नन्द लाला,
राह ताके तेरी कब से,
रंग बरसे बरसे,
मिलन को मन तरसे।

मस्त महिना फागुन आया,
रंगों का मौसम आया,
रंग उड़ने धूम मचाने,
बरसाने में मोहन आया,
भागे धोड़े बृज की बाला,
मोहन तेरे डर से,
रंग बरसे बरसे,
मिलन को मन तरसे,
होली खेलेंगे जमके,
जमके श्याम तेरे दीवाने,
तुम आ जाना,
आये धूम मचाने,
नाचने और गाने,
तुम आ जाना कन्हैया,
एक बार मिलन,
को मन तरसे,
रंग बरसे बरसे,
मिलन को मन तरसे।

बरसाने में धूम मचा दो,
अपने संग में सबको नचा दो,
सब रंग जाये प्रेम के रंग में,
प्रेम की ऐसी बंसी बजा दो,
विजय राज है किस्मत वाला,
जो रंगा तेरे रंग से,
रंग बरसे बरसे,
मिलन को मन तरसे,
होली खेलेंगे जमके,
जमके श्याम तेरे दीवाने,
तुम आ जाना,
आये धूम मचाने,
नाचने और गाने,
तुम आ जाना कन्हैया,
एक बार मिलन,
को मन तरसे,
रंग बरसे बरसे,
मिलन को मन तरसे।
होली खेलेंगे जमके,
जमके श्याम तेरे दीवाने,
तुम आ जाना,
आये धूम मचाने,
नाचने और गाने,
तुम आ जाना कन्हैया,
एक बार मिलन,
को मन तरसे,
रंग बरसे बरसे,
मिलन को मन तरसे।


Falgun Holi Special - होली खेलेंगे जम के श्याम तेरे दीवाने | Sudhir Sangha

Next Post Previous Post