मन के मंदिर में प्रभु को बसाना लिरिक्स Man Ke Mandir Me Lyrics

मन के मंदिर में प्रभु को बसाना लिरिक्स Man Ke Mandir Me Lyrics

 
मन के मंदिर में प्रभु को बसाना लिरिक्स Man Ke Mandir Me Lyrics

मन के मंदिर में प्रभु को बसाना,
बात हर एक के बस की नहीं है,
खेलना पड़ता है जिंदगी से,
भक्ति इतनी भी सस्ती नहीं है,
मन के मंदिर में प्रभू को बसाना,
बात हर एक के बस की नहीं है।

प्रेम मीरा ने मोहन से डाला,
उसको पीना पड़ा विष का प्याला,
जब तलक ममता है ज़िन्दगी से,
उसकी रहमत बरसती नहीं है,
मन के मंदिर में प्रभू को बसाना,
बात हर एक के बस की नहीं है।

तन पे संकट पड़े मन ये डोले,
लिपटे खंभे से प्रहलाद बोले,
पतित पावन प्रभु के बराबर,
कोई दुनिया में हस्ती नहीं है,
मन के मंदिर में प्रभू को बसाना,
बात हर एक के बस की नहीं है।

संत कहते हैं नागिन है माया,
जिसने सारा जगत काट खाया,
कृष्ण का नाम है जिसके मन में,
उसको नागिन ये डसती नहीं है,
मन के मंदिर में प्रभू को बसाना,
बात हर एक के बस की नहीं है।

मन के मंदिर में प्रभु को बसाना,
बात हर एक के बस की नहीं है,
खेलना पड़ता है जिंदगी से,
भक्ति इतनी भी सस्ती नहीं है,
मन के मंदिर में प्रभू को बसाना,
बात हर एक के बस की नहीं है।
 

मन के मंदिर में प्रभु को बसाना | Man Ke Mandir Mein Prabhu Ko Basana | Upasana Mehta Bhajan |

Song : Man Ke Mandir Mein Prabhu Ko Basana
Singer : Upasana Mehta
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url