तेरा कृष्ण से गिरकना, हम आई देने उलाहना, बहुत घना समझाया पर, बेकार गया समझाना जी, तेरा कृष्ण से गिरकना, हम आई देने उलाहना।
जब जाहे हम दही बेचने, पाछे पाछे आवे , थोड़ा सा भी ना भय ना माने, हमने आँख दिखावे, ये है रोज का काम होया,
म्हारी मटकी फोड़ गिरना जी, तेरा कृष्ण से गिरकना, हम आई देने उलाहना।
जब जामे हम नहाने नदी पे, वस्त्र हमारे छुपा दे, कई बार तेरे से कह ली, कान्हा ने समझा दे, म्हारे कही की माने ना, उन्हें छोड़ दिन शर्माना जी, तेरा कृष्ण से गिरकना, हम आई देने उलाहना।
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
पाछे से घर में आ जाओ, चुरा के माखन खावे, नहीं अकेला आता, कइयाँ ने साथ में ल्यावे, तुम खावे घना खिंढावै, मने मुश्किल, हो जावे संग वाना री, तेरा कृष्ण से गिरकना, हम आई देने उलाहना।
गंगा यमुना और गोमती,
इकठो होक आई, हमने घना सतावे से, यो मैया तेरा कन्हाई, दे म्हारी बात न जचती, सुन ले कवी सिंह का गाना री, तेरा कृष्ण से गिरकना, हम आई देने उलाहना।
तेरा कृष्ण से गिरकना, हम आई देने उलाहना, बहुत घना समझाया पर, बेकार गया समझाना जी, तेरा कृष्ण से गिरकना, हम आई देने उलाहना।
तेरा कृष्ण से गिरकना, हम आई देने उलाहना, बहुत घना समझाया पर, बेकार गया समझाना जी, तेरा कृष्ण से गिरकना, हम आई देने उलाहना।
Tera krishan Hai Girkana ! Kavi Singh ! Ramkesh jiwanpurwala ! New krisan ji bhajan,