एक बदनसीब ख़ुशनसीब हो गया

एक बदनसीब ख़ुशनसीब हो गया

 
एक बदनसीब ख़ुशनसीब हो गया Ek Badnasib Khushnaseeb Lyrics

जब से मैं तेरे,
करीब हो गया,
इक बदनसीब,
खुशनसीब हो गया,
जब से मैं तेरे,
करीब हो गया,
इक बदनसीब,
खुशनसीब हो गया।

काम मेरा कोई चलता ना था,
परिवार अच्छे से पलता ना था,
जब से तू मेरा नसीब हो गया,
इक बदनसीब खुशनसीब हो गया।

मुश्किल घड़ी में,
सबने शोषण किया,
तूने मेरा पालन पोषण किया,
जब से मैं तेरा अजीज हो गया,
इक बदनसीब खुशनसीब हो गया।

ख़ुशियों से तूने मेरा घर भर दिया,
तेरी कृपा ने ऐसा असर कर दिया,
गम के मामले में मैं गरीब हो गया,
इक बदनसीब खुशनसीब हो गया।

मोहित हुआ तू मेरा काम हो गया,
तेरे प्रेमियों में मेरा नाम हो गया,
क़िस्सा ये कैसा अजीब हो गया,
इक बदनसीब खुशनसीब हो गया।

जब से मैं तेरे,
करीब हो गया,
इक बदनसीब,
खुशनसीब हो गया,
जब से मैं तेरे,
करीब हो गया,
इक बदनसीब,
खुशनसीब हो गया।
 

Viral Shyam Bhajan । एक बदनसीब ख़ुशनसीब हो गया । Ek Badnasee Khushnaseeb Ho Gaya । Mohit Sai Ji

Album :- Ek Badnaseeb Khushnaseeb Ho Gaya
Singer :- Mohit Sai Ji (Ayodhya) 9044466616
Lyricist :- Mohit Sai Ji (Ayodhya) 9044466616
DOP :- Kunal Sonkar Ji (Lucknow)
Music :- MS Music (Aman)
Recording Studio :- Mayur Multi Track (Lko)

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post