हम तेरे प्यार में लुट गए सांवरे
हम तेरे प्यार में लुट गए सांवरे
हम तेरे प्यार में लुट गए सांवरे,हम तेरे प्यार में मिट गए सांवरे,
तू छिपा है कहाँ हम तो तरसे यहां,
बरसे कब से ये नैना मेरे सांवरे,
हम तेरे प्यार में लुट गए सांवरे,
हम तेरे प्यार में मिट गए सांवरे,
माना राधा के जैसी न हस्ती मेरी,
मीरा बाई सी ना प्रीत सच्ची मेरी,
ना तो नरसी के जैसी है मस्ती मेरी,
ना सुदामा के जैसी है भक्ति मेरी,
आधा घायल हूँ मैं आधा पागल हु मैं,
दास की सास हर इक तेरे नाम रे,
हम तेरे प्यार में मिट गए सांवरे।
कब ये मैंने कहा है कन्हैया मेरे
अपने हाथो की मुरली बना लो मुझे,
कब कहा मैंने ये मोर के पंख के,
जैसे अपने मुकट में सजा लो मुझे,
इक घुंगरू बना अपनी पैजनिया का,
चुम जो हर घडी मैं तेरे पाँव रे,
हम तेरे प्यार में लुट गए सांवरे,
हम तेरे प्यार में मिट गए सांवरे।
हमने सोचा था ये इक सहारे तेरे,
चार दिन जिंदगी के गुज़र जाएंगे,
प्रीत की रीत तुम निभाते सदा,
इक न इक दिन मेरे भाग खुल जाएंगे,
इक भरोसे तेरे प्राण प्यारे मेरे,
हम ने दिल का लगाया था ये दाम रे,
हम तेरे प्यार में लुट गए सांवरे,
हम तेरे प्यार में मिट गए सांवरे।
तू छिपा है कहाँ हम तो तरसे यहां,
बरसे कब से ये नैना मेरे सांवरे,
हम तेरे प्यार में लुट गए सांवरे,
हम तेरे प्यार में मिट गए सांवरे,
माना राधा के जैसी न हस्ती मेरी,
मीरा बाई सी ना प्रीत सच्ची मेरी,
ना तो नरसी के जैसी है मस्ती मेरी,
ना सुदामा के जैसी है भक्ति मेरी,
आधा घायल हूँ मैं आधा पागल हु मैं,
दास की सास हर इक तेरे नाम रे,
हम तेरे प्यार में मिट गए सांवरे।
कब ये मैंने कहा है कन्हैया मेरे
अपने हाथो की मुरली बना लो मुझे,
कब कहा मैंने ये मोर के पंख के,
जैसे अपने मुकट में सजा लो मुझे,
इक घुंगरू बना अपनी पैजनिया का,
चुम जो हर घडी मैं तेरे पाँव रे,
हम तेरे प्यार में लुट गए सांवरे,
हम तेरे प्यार में मिट गए सांवरे।
हमने सोचा था ये इक सहारे तेरे,
चार दिन जिंदगी के गुज़र जाएंगे,
प्रीत की रीत तुम निभाते सदा,
इक न इक दिन मेरे भाग खुल जाएंगे,
इक भरोसे तेरे प्राण प्यारे मेरे,
हम ने दिल का लगाया था ये दाम रे,
हम तेरे प्यार में लुट गए सांवरे,
हम तेरे प्यार में मिट गए सांवरे।
हम तेरे प्यार में लुट गए सांवरे,
हम तेरे प्यार में मिट गए सांवरे,
हम तेरे प्यार में लुट गए सांवरे - Hum Tere Pyar Mein Lut Gaye Sanvare - New Shyam Bhajan
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |