तुम सुनो श्री भगवान लगाकर ध्यान भूल मत जाना लिरिक्स
Saroj Jangir
तुम सुनो श्री भगवान लगाकर ध्यान भूल मत जाना लिरिक्स Tum Suno Shri Bhagwan Lyrics
तुम सुनो श्री भगवान, लगाकर ध्यान, भूल मत जाना, के तुम कलयुग में आना, तुम सुनो श्री भगवान, लगाकर ध्यान, भूल मत जाना, के तुम कलयुग में आना।
मेरा गोकुल जैसे गाँव नहीं है, यहा दूध दही का नाम नहीं है, यहा मिले मोल का दूध,
बनाऊ उसकी खीर, खीर खा जाना, के तुम कलयुग में आना, तुम सुनो श्री भगवान, लगाकर ध्यान, भूल मत जाना।
मेरा मथुरा जैसे गाँव नहीं है, यहा देशी घी का नाम नहीं है, यहा मिले रिफाइंड तेल, बनाऊ भोग, भोग खा जाना, के तुम कलयुग में आना, तुम सुनो श्री भगवान, लगाकर ध्यान,
devotional Bhajan Lyrics in Hindi,Kajal Malik Bhajan Lyrics Hindi
भूल मत जाना।
मेरा बरसाने जैसे गाँव नहीं है, यहा राधा जैसी नार नहीं है, यहा तरह तरह की नार हां जी हां नार, भूल मत जाना, के तुम कलयुग में आना, तुम सुनो श्री भगवान, लगाकर ध्यान, भूल मत जाना।
मैं अर्जुन जैसा भक्त नहीं हूँ, मुझे गीता का कोई ज्ञान नहीं है, यहाँ तरह तरह के लोग,
बनाते बात, भूल मत जाना, के तुम कलयुग में आना, तुम सुनो श्री भगवान, लगाकर ध्यान, भूल मत जाना।
तुम सुनो श्री भगवान, लगाकर ध्यान, भूल मत जाना, के तुम कलयुग में आना, तुम सुनो श्री भगवान, लगाकर ध्यान, भूल मत जाना, के तुम कलयुग में आना।
तुम सुनो श्री भगवान, लगाकर ध्यान भूल मत जाना | Tum Suno Shri Bhagwan | Kajal Malik (With Lyrics)
Title ▹Tum Suno Shree Bhagwan Lagakar Dhyan Bhool Mat Jana Artist ▹ Pallavi Narang Singer ▹ Kajal Malik Music ▹ Pardeep Panchal Lyrics & Composer ▹ Traditional Editing ▹ Utsav Sehgal