जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं

जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं

जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं,
मेरे दुख के दिनों में वो बड़े काम आते हैं,
जब कोई नहीं आता...........................।

मेरी नैया चलती है पतवार नहीं होती,
किसी और की मुझको दरकार नहीं होती,
मैं डरता नहीं रस्ते सुनसान आते है,
जब कोई नहीं आता...........................।

कोई याद करे इनको दुख हल्का हो जाए,
कोई भक्ति करे इनकी ये उनका हो जाए,
ये बिन बोले सब कुछ पहचान जाते है,
जब कोई नहीं आता...........................।

ये इतने बड़े हो कर दीनो से प्यार करे,
अपने भक्तों के दुःख पल में स्वीकार करे,
सब भगतो का कहना ले मान जाते है,
जब कोई नहीं आता...........................।
जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं,
मेरे दुख के दिनों में वो बड़े काम आते हैं,
जब कोई नहीं आता...........................।



Mere Shyam Aate hai || यदि श्याम की कृपा चाहते हो || तो इस भजन को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post