गूँज रहा जयकार जगत में, श्याम धणी के नाम का, फागुन का मेला आया, आया जी बाबा श्याम का, गूँज रहा जयकार जगत में, श्याम धणी के नाम का, फागुन का मेला आया, आया जी बाबा श्याम का।
लम्बी लम्बी लगी कतारे,
इत्र श्याम का बरसे, मस्ती लेने को इस मेले की, देव लोक भी तरसे, देते पहरा अंजनी लाला, रास ओ राधे श्याम का, फागुन का मेला आया, आया जी बाबा श्याम का।
चंग बजे और बजे नगाड़े, प्रेमी धूम मचाये, फागुन का ये मेला ऐसा, सबका मन हर्षाये, चलो चले अब श्याम की नगरी,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
वक्त नहीं आराम का, फागुन का मेला आया, आया जी बाबा श्याम का।
दुनिया में ये देव एक है, हारे का है सहारा, दीन जनो के संकट हरता, बाबा श्याम हमारा, दर्शन कर चढ़ जाता सर पे, जादू श्याम के नाम का, फागुन का मेला आया, आया जी बाबा श्याम का।
गूँज रहा जयकार जगत में, श्याम धणी के नाम का, फागुन का मेला आया, आया जी बाबा श्याम का, गूँज रहा जयकार जगत में, श्याम धणी के नाम का, फागुन का मेला आया, आया जी बाबा श्याम का।
गूँज रहा जयकार जगत में, श्याम धणी के नाम का, फागुन का मेला आया, आया जी बाबा श्याम का, गूँज रहा जयकार जगत में, श्याम धणी के नाम का, फागुन का मेला आया, आया जी बाबा श्याम का।
Fagun Mela 2023 Bhajan | मेला बाबा श्याम का | Mela Baba Shyam Ka | Beautiful Bhajan | Priyanka Malra
Song: Mela Baba Shyam Ka Singer: Priyanka Malra Music: Shiva Malik Lyricist: Gaurav Gandhi, Priyanka Malra, Rajiv Raja Video: KD Kashyap (Soch Production) Special Thanks: Rajiv Raja Blessings: Maa - Papa Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)