जबसे नैनों में तुम बस गये सांवरे
जबसे नैनों में तुम बस गये सांवरे,
मैंने पलकों पे काजल लगाया नहीं,
श्यामा श्याम रटूं मैं सुबह शाम रे,
और कोई मुझे याद आया नहीं,
जबसे नैनो में तुम बस गये सांवरे।
तुझको देखा तो बस देखती रह गई,
मैं जहाँ थी वही खड़ी रह गई,
जा रही थी कहाँ, और था क्या काम रे,
मुझको तुमने भी तो बताया नहीं,
श्यामा श्याम रटू मैं सुबह शाम रे...
तू ये माने ना माने है मर्जी तेरी,
बैठ के पास सुन ले ये अर्जी मेरी,
जब से दिल पे लिखा है तेरा नाम रे,
फिर किसी को दिल में बसाया नहीं,
श्यामा श्याम रटू मैं सुबह शाम रे,
जग कहता कहे मुझको पगली तेरी,
मेरी मन्नत है बन जाऊं, कमली तेरी,
चाहे जो हो सो हो, अब तो अंजाम रे,
प्रेम तुमसे किया तो छुपाया नहीं
श्यामा श्याम रटू मैं सुबह शाम रे,
मैंने पलकों पे काजल लगाया नहीं,
श्यामा श्याम रटूं मैं सुबह शाम रे,
और कोई मुझे याद आया नहीं,
जबसे नैनो में तुम बस गये सांवरे।
तुझको देखा तो बस देखती रह गई,
मैं जहाँ थी वही खड़ी रह गई,
जा रही थी कहाँ, और था क्या काम रे,
मुझको तुमने भी तो बताया नहीं,
श्यामा श्याम रटू मैं सुबह शाम रे...
तू ये माने ना माने है मर्जी तेरी,
बैठ के पास सुन ले ये अर्जी मेरी,
जब से दिल पे लिखा है तेरा नाम रे,
फिर किसी को दिल में बसाया नहीं,
श्यामा श्याम रटू मैं सुबह शाम रे,
जग कहता कहे मुझको पगली तेरी,
मेरी मन्नत है बन जाऊं, कमली तेरी,
चाहे जो हो सो हो, अब तो अंजाम रे,
प्रेम तुमसे किया तो छुपाया नहीं
श्यामा श्याम रटू मैं सुबह शाम रे,
जब से नैनों में तुम बस गये सांवरे,
मैंने पलकों पे काज़ल लगाया नहीं,
श्यामा श्याम रटूं मैं सुबह शाम रे,
और कोई मुझे याद आया नहीं,
जबसे नैनो में तुम बस गये सांवरे।
Jabse Nainon Mein Tum by Sandeep Bansal | Khatu Shyam Bhajan 2019
Singer : Sandeep Bansal
Lyrics : Ravi Chopra
Music : Ravi Chopra
Lyrics : Ravi Chopra
Music : Ravi Chopra
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
