सांवरिये की फुल कृपा है मेरे परिवार पे
सांवरिये की फुल कृपा है मेरे परिवार पे
जबसे शीश झुकाया मैंने,
जाकर इनके द्वार पे,
खाटूवाले की कृपा है,
मेरे परिवार पे,
सांवरिये की फुल कृपा है,
मेरे परिवार पे।
घर में रही ना अब तंगी,
हालत हो गई है चंगी,
बाबा ने अपने रंग में,
मेरी किस्मत भी रंगी,
जबसे नैन मिले हैं,
मेरे सांवरिया सरकार से,
खाटूवाले की कृपा है,
मेरे परिवार पे,
सांवरिये की फुल कृपा है,
मेरे परिवार पे।
जबसे आंसू छलका है,
तबसे मन कुछ हल्का है,
इंतज़ाम हो गया मेरे,
आने वाले कल का है,
दिल की सारी बातें कह दी,
मैंने लखदातार से,
खाटूवाले की कृपा है,
मेरे परिवार पे,
सांवरिये की फुल कृपा है,
मेरे परिवार पे।
टेंशन की क्या बात है,
बैठा दीनानाथ है,
साथ कोई दे या ना दे,
बाबा मेरे साथ है,
मुझे तसल्ली रहती है,
खुश रहता हूं मैं हार के,
खाटूवाले की कृपा है,
मेरे परिवार पे,
सांवरिये की फुल कृपा है,
मेरे परिवार पे।
जबसे मिला है इनका दर,
कृपा से महका है घर,
मोहित बाबा श्याम हुए,
हुआ भरोसा और प्रखर,
जबसे दर्शन मिले हैं मुझको,
यारों के भी यार के,
खाटूवाले की कृपा है,
मेरे परिवार पे,
सांवरिये की फुल कृपा है,
मेरे परिवार पे।
जाकर इनके द्वार पे,
खाटूवाले की कृपा है,
मेरे परिवार पे,
सांवरिये की फुल कृपा है,
मेरे परिवार पे।
घर में रही ना अब तंगी,
हालत हो गई है चंगी,
बाबा ने अपने रंग में,
मेरी किस्मत भी रंगी,
जबसे नैन मिले हैं,
मेरे सांवरिया सरकार से,
खाटूवाले की कृपा है,
मेरे परिवार पे,
सांवरिये की फुल कृपा है,
मेरे परिवार पे।
जबसे आंसू छलका है,
तबसे मन कुछ हल्का है,
इंतज़ाम हो गया मेरे,
आने वाले कल का है,
दिल की सारी बातें कह दी,
मैंने लखदातार से,
खाटूवाले की कृपा है,
मेरे परिवार पे,
सांवरिये की फुल कृपा है,
मेरे परिवार पे।
टेंशन की क्या बात है,
बैठा दीनानाथ है,
साथ कोई दे या ना दे,
बाबा मेरे साथ है,
मुझे तसल्ली रहती है,
खुश रहता हूं मैं हार के,
खाटूवाले की कृपा है,
मेरे परिवार पे,
सांवरिये की फुल कृपा है,
मेरे परिवार पे।
जबसे मिला है इनका दर,
कृपा से महका है घर,
मोहित बाबा श्याम हुए,
हुआ भरोसा और प्रखर,
जबसे दर्शन मिले हैं मुझको,
यारों के भी यार के,
खाटूवाले की कृपा है,
मेरे परिवार पे,
सांवरिये की फुल कृपा है,
मेरे परिवार पे।
Viral Bhajan 2023 । साँवरिये की फ़ुल कृपा है मेरे परिवार पे । Sanwariye Ki Full Kripa । Akash Gupta
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
