मैं तेरे दर पे आई माँ जयकारा बोल के

मैं तेरे दर पे आई माँ जयकारा बोल के

 
मैं तेरे दर पे आई माँ जयकारा बोल के Main Tere Dar Pe Lyrics

मैं तेरे दर पे आई माँ,
जयकारा बोल के,
मैं तेरे दर पे आई माँ,
दुनिया छोड़ के,
मैं तेरे दर पे आई माँ,
जयकारा बोल के,
मैं तेरे दर पे आई माँ,
दुनिया छोड़ के।

सास कहे बहू,
कठिन चढाई,
मैं नंगे पैरों माँ,
जयकारा बोल के,
मैं तेरे दर पे आई माँ,
जयकारा बोल के।

जेठानी कहे वहां,
बह रही गंगा,
मैं गोता लगाके आई माँ,
जयकारा बोल के,
मैं तेरे दर पे आई माँ,
जयकारा बोल के।

देवरानी कहे वहां,
गर्भ जून है,
मैंने गुफा में दर्शन पाये री,
जयकारा बोल के,
मैं तेरे दर पे आई माँ,
जयकारा बोल के।

ननंद कहे वहां,
ठण्ड बहुत है,
चढाते में पसीना आया री,
जयकारा बोल के,
मैं तेरे दर पे आई माँ,
जयकारा बोल के।

देवर कहे वहां,
भीड़ बहुत है,
मैंने खुले दर्शन पाये री,
जयकारा बोल के,
मैं तेरे दर पे आई माँ,
जयकारा बोल के।

बलम कहे गौरी,
क्या कुछ मांगा,
बिन मांगे सब कुछ पाया री,
जयकारा बोल के,
मैं तेरे दर पे आई माँ,
जयकारा बोल के।

मैं तेरे दर पे आई माँ,
जयकारा बोल के,
मैं तेरे दर पे आई माँ,
दुनिया छोड़ के,
मैं तेरे दर पे आई माँ,
जयकारा बोल के,
मैं तेरे दर पे आई माँ,
दुनिया छोड़ के।
 

नवरात्रि भजन | मैं तेरे दर पे आई माँ जयकारा बोल के | Mata Bhajan | Navratri Bhajan | Sheela Kalson

Title ▹Mai Tere Dar Pe Aayi Maa Jaikara Bol Ke
Artist ▹Priyanka
Singer ▹ Sheela Kalson
Music ▹ Pardeep Panchal
Lyrics & Composer ▹ Traditional
Editing ▹KV Sain

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post