जैसा चाहे मुझे समझना, बस तुझसे है बाबा, इतना कहना, मांग ने की आदत, जाती नहीं बाबा, तेरे आगे लाज, मुझे आती नहीं, जैसा चाहे मुझे समझना, बस तुझसे है बाबा, इतना कहना, मांग ने की आदत, जाती नहीं बाबा,
तेरे आगे लाज, मुझे आती नहीं।
बड़े बड़े पैसे वाले भी, तेरे द्वारे आते है, मुझको ये मालुम है, वो भी तुझसे, मांग ले खाते है, तुझसे मांगने में, इज्जत जाती नहीं, तेरे आगे लाज, मुझे आती नहीं,
तुझसे बाबा शर्म करू तो, और कहा मैं जाऊंगा,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Raju Mehra Bhajan Lyrics Hindi
मैं तेरे परिवार का खर्चा, बोल कहा से लाऊंगा, दुनिया तो बिगड़ी, बनती नहीं बाबा, तेरे आगे लाज, मुझे आती नहीं।
तू ही करता मेरी चिंता, खूब गुजरा चलता है, कहे पवन तुझसे ज्यादा, कोई नहीं कर सकता है, झोली हर कहीं, फैलाई जाती नहीं, तेरे आगे लाज, मुझे आती नहीं।
जैसा चाहे मुझे समझना, बस तुझसे है बाबा, इतना कहना, मांग ने की आदत, जाती नहीं बाबा, तेरे आगे लाज, मुझे आती नहीं, जैसा चाहे मुझे समझना, बस तुझसे है बाबा, इतना कहना, मांग ने की आदत, जाती नहीं बाबा, तेरे आगे लाज, मुझे आती नहीं।
जैसा चाहे मुझे समझना, बस तुझसे है बाबा, इतना कहना, मांग ने की आदत, जाती नहीं बाबा, तेरे आगे लाज, मुझे आती नहीं,