जनम जनम का दास हूँ श्याम मैं तुम्हारा

जनम जनम का दास हूँ श्याम मैं तुम्हारा

ख़ूबसूरत भजन जिसका शीर्षक जनम जनम का दास हूँ श्याम मैं तुम्हारा है के मीठे बोल/लिरिक्स निचे दिए गए हैं जो आपको जरूर ही पसंद आएंगे। आइये इस लोकप्रिय भजन के बोल को निचे जान लेते हैं। 

जनम जनम का दास हूँ, श्याम मैं तुम्हारा,
ऐ श्याम मैं तुम्हारा,
ना किस्मत का मारा हूँ, ना दुनिया से मैं हारा।

मात पिता कह कर के मैंने तुमसे रिश्ता जोड़ा
तेरे माल ख़ज़ाने में मेरा भी हिस्सा थोड़ा
बनके भिखारी क्यों भटकूं मैं दर दर मारा मारा
जनम जनम का दास हूँ, श्याम मैं तुम्हारा,
ऐ श्याम मैं तुम्हारा,
ना किस्मत का मारा हूँ, ना दुनिया से मैं हारा।

नैया तेरे भक्तों की बिन माझी के चलती है
पावन  ज्योत श्याम की तूफां में भी जलती है
थाम के हाथ हमारा बाबा तूने सदा उबारा
जनम जनम का दास हूँ, श्याम मैं तुम्हारा,
ऐ श्याम मैं तुम्हारा,
ना किस्मत का मारा हूँ, ना दुनिया से मैं हारा।

श्याम नाम सुमिरन से चलती साँसे मेरी
भक्त ऋषि को ना घेरे कभी ग़म की रात अँधेरी
तेरी कृपा से चमके मेरी किस्मत का सितारा
जनम जनम का दास हूँ, श्याम मैं तुम्हारा,
ऐ श्याम मैं तुम्हारा,
ना किस्मत का मारा हूँ, ना दुनिया से मैं हारा।


जनम जनम का दास हूँ,
श्याम मैं तुम्हारा,
ऐ श्याम मैं तुम्हारा,
ना किस्मत का मारा हूँ,
ना दुनिया से मैं हारा।


जनम जनम का दास ......एक विश्वास | Baba Shyam Bhajan | Rishikesh Rishi | Janm Janm Ka Das Ek Vishwas


ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post