जरा ध्यान से देखो सूरत मतवाली है

जरा ध्यान से देखो सूरत मतवाली है

जरा ध्यान से देखो,
सूरत मतवाली है
जरा ध्यान से देखो,
सूरत मतवाली है,
मेरे श्याम सलोने की,
हर बात निराली है,
ज़रा ध्यान से देखो,
सूरत मत वाली है।

है चाँद सा मुखड़ा,
क्या तेज समाया है,
इस तेज के आगे,
सूरज शरमाया है,
प्यारी प्यारी आंखे,
अमृत की प्याली है,
जरा ध्यान से देखो,
सूरत मतवाली है।

जहा प्रेम बरसता है,
दरबार है ऐसा,
कोई ना दुनिया में,
दातार है ऐसा,
आता है जो दर पे,
जाता ना खाली है,
जरा ध्यान से देखो,
सूरत मतवाली है।

हो भावना जैसी,
वैसा फल देता है,
ये दीन दुखियो के,
संकट हर लेता है,
जीवन महकता है,
रहती हरयाली है,
जरा ध्यान से देखो,
सूरत मत वाली है।
जरा ध्यान से देखो,
सूरत मतवाली है
जरा ध्यान से देखो,
सूरत मतवाली है,
मेरे श्याम सलोने की,
हर बात निराली है,
ज़रा ध्यान से देखो,
सूरत मत वाली है।


Beautiful Khatu Shyam Bhajan #Zara Dhyan Se Dekho #Devotional #Nikhil Agarwal (Birganj) #Sci

Next Post Previous Post