चलो चले माँ के दरबार भजन

चलो चले माँ के दरबार भजन

चलो चले माँ के दरबार,
कहने अपनी दिल की आस,
माँ तो सब की सुनती है,
करती सब पर कृपा अपार,
जय माता दी जय माता दी,
कोई पैदल पैदल जाये,
कोई बैठ पालकी जाये,
जो जैसे भी जाये,
मैया सब को गले लगाये,
चलो चले माँ के दरबार।

कोई खाली हाथो जाये,
कोई जेवर माल चढ़ाये,
कोई ढेरो फूल चढ़ाये,
कोई आंसू सिर्फ चढ़ाये,
जो जैसे भी जाये,
मैया सब को गले लगाये,
कोई पैदल पैदल जाये,
कोई बैठ पालकी जाये,
जो जैसे भी जाये,
मैया सब को गले लगाये,
चलो चले माँ के दरबार।

कोई अकेला अकेला जाये,
कोई भीड़ भीड़ में जाये,
कोई डोली के संग जाये,
कोई हमजोली संग जाये,
जो जैसे भी जाये,
मैया सबको गले लगाये,
कोई पैदल पैदल जाये,
कोई बैठ पालकी जाये,
जो जैसे भी जाये,
मैया सब को गले लगाये,
चलो चले माँ के दरबार।

कोई बाल बकियाँ जाये,
कोई पहियां पहियां जाये,
कोई घुटनो के बल जाये,
कोई दौड़ा दौड़ा जाये,
जो जैसे भी जाये,
मैया सबको गले लगाये,
कोई पैदल पैदल जाये,
कोई बैठ पालकी जाये,
जो जैसे भी जाये,
मैया सब को गले लगाये,
चलो चले माँ के दरबार।
जय माता दी जय माता दी,
कोई पैदल पैदल जाये,
कोई बैठ पालकी जाये,
जो जैसे भी जाये,
मैया सब को गले लगाये,
चलो चले माँ के दरबार।



Chalo Chalein Maa Ke Darbaar I POOJA GOPAL I Devi Bhajan I Full Audio Song I Prabhu Prem
Next Post Previous Post