जय राम श्री राम कौशल्या का अंश हो तुम

जय राम श्री राम कौशल्या का अंश हो तुम

जय राम श्री राम,
कौशल्या का अंश हो तुम,
कौशल्या का अंश हो तुम,
दशरथ जी का वंश हो तुम,
दशरथ जी का वंश हो तुम,
सबको तुम अभिमान,
जय राम श्री राम,
जय जय राम श्री राम।

धनुष जो शिवजी का तोड़ा,
धनुष जो शिवजी का तोड़ा,
सीता से नाता जोड़ा,
सीता से नाता जोड़ा,
तुमसा कौन महान,
जय राम श्री राम,
जय जय राम श्री राम।

कैकेयी ने वरदान लिया,
कैकेयी ने वरदान लिया,
वर्षों का वनवास दिया,
वर्षों का वनवास दिया,
तुमने रखा मान,
जय राम श्री राम,
जय जय राम श्री राम।

पुरुषोत्तम कहलाओ तुम,
पुरुषोत्तम कहलाओ तुम,
हर एक वचन निभाओ तुम,
हर एक वचन निभाओ तुम,
छूटे चाहे प्राण,
जय राम श्री राम,
जय जय राम श्री राम।

मानव का अवतार लिया,
मानव का अवतार लिया,
दानव का संहार किया,
दानव का संहार किया,
तुम हो दया निधान,
जय राम श्री राम,
जय जय राम श्री राम।

धरती फिर आओ तुम,
धरती फिर आओ तुम,
संकट पार लगाओ तुम,
संकट पार लगाओ तुम,
कर दो फिर कल्याण,
जय राम श्री राम,
जय जय राम श्री राम।
जय राम श्री राम,
कौशल्या का अंश हो तुम,
कौशल्या का अंश हो तुम,
दशरथ जी का वंश हो तुम,
दशरथ जी का वंश हो तुम,
सबको तुम अभिमान,
जय राम श्री राम,
जय जय राम श्री राम।


Jai Ram Shree Ram: Anuradha Paudwal | Navin Tripathi | जय राम श्रीराम | Ram Bhajan 2022

Next Post Previous Post