आओ माँ जगदम्बा अब तेरे लाल भजन
आओ माँ जगदम्बा अब तेरे लाल पुकारे भजन
(मुखड़ा)
आओ माँ जगदंबा,
अब तेरे लाल पुकारे,
चलता ये जीवन,
मैया तेरे ही सहारे,
आओ माँ जगदंबा,
अब तेरे लाल पुकारे।।
(अंतरा)
मरुधर की आँधी हो या,
सागर का तूफ़ान भारी,
हम तक पहुँचने से पहले,
तू हरती विपदा सारी,
फिर क्यों डराते हमको,
यूँ ग़म के अंधियारे,
चलता ये जीवन,
मैया तेरे ही सहारे,
आओ माँ जगदंबा,
अब तेरे लाल पुकारे।।
बच्चों से क्यों रूठी मैया,
कब तक ना बोलोगी,
दया दृष्टि के द्वार तुम्हारे,
कब तक ना खोलोगी,
बोले ‘टीटू’ मैया,
तू ही जीवन सँवारे,
चलता ये जीवन,
मैया तेरे ही सहारे,
आओ माँ जगदंबा,
अब तेरे लाल पुकारे।।
(पुनरावृति)
आओ माँ जगदंबा,
अब तेरे लाल पुकारे,
चलता ये जीवन,
मैया तेरे ही सहारे,
आओ माँ जगदंबा,
अब तेरे लाल पुकारे।।
आओ माँ जगदंबा,
अब तेरे लाल पुकारे,
चलता ये जीवन,
मैया तेरे ही सहारे,
आओ माँ जगदंबा,
अब तेरे लाल पुकारे।।
(अंतरा)
मरुधर की आँधी हो या,
सागर का तूफ़ान भारी,
हम तक पहुँचने से पहले,
तू हरती विपदा सारी,
फिर क्यों डराते हमको,
यूँ ग़म के अंधियारे,
चलता ये जीवन,
मैया तेरे ही सहारे,
आओ माँ जगदंबा,
अब तेरे लाल पुकारे।।
बच्चों से क्यों रूठी मैया,
कब तक ना बोलोगी,
दया दृष्टि के द्वार तुम्हारे,
कब तक ना खोलोगी,
बोले ‘टीटू’ मैया,
तू ही जीवन सँवारे,
चलता ये जीवन,
मैया तेरे ही सहारे,
आओ माँ जगदंबा,
अब तेरे लाल पुकारे।।
(पुनरावृति)
आओ माँ जगदंबा,
अब तेरे लाल पुकारे,
चलता ये जीवन,
मैया तेरे ही सहारे,
आओ माँ जगदंबा,
अब तेरे लाल पुकारे।।
Aao Maa Jagdamba | आओ माँ जगदम्बा अब तेरे लाल पुकारे | Maa Ambey Beautiful Song | Kuldeep Nirmal
Song: Aao Maa Jagda
Singer: & Writer Kuldeep Nirmal Titu
Music: Debashish Das
Videoo: Vaishnavi Creationos