अब ना छुपाऊंगी सबको बताऊंगी

अब ना छुपाऊंगी सबको बताऊंगी

अब ना छुपाऊँगी,
सबको बताऊँगी,
राधा रमन मेरा यार,
ओए मेरा दिल तेरा आशिक,
ओ बांके बिहारी मेरा यार,
ओए मेरा दिल तेरा आशिक।।

इशारों में कहेंगे,
ना पुकारों में कहेंगे,
हमने तुझे चाहा है,
ये हजारों में कहेंगे।

अब ना छुपाऊँगी,
सबको बताऊँगी,
तुझको कसम से मैं,
अपना बनाऊँगी,
तू है सनम मेरा प्यार,
ओए मेरा दिल तेरा आशिक,
मैंने छुपाया कई बार,
ओये मेरा दिल तेरा आशिक।।

तेरे सिवा कोई दूसरा नहीं मेरा,
छोड़ू नहीं कसके पकड़ा ये दामन तेरा,
तूही मक्का तूही काशी तूही मदीना है,
तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है।

किसी के कान में हीरा,
किसी के नाक में हीरा,
हमें हीरों से मतलब क्या,
हमारा श्याम है हीरा।

तेरी नज़रों से ये मुझे जाम पीना है,
तेरी नज़रों से ये मुझे जाम पीना है,
तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है।।


अब न छुपाऊंगी सबको बताऊंगी राधारमण मेरा यार हाय मेरा दिल | Poonam didi | Bihari ji Bhajan | Bansuri
Next Post Previous Post