एक बार हमसे सांवरे, नजरे मिलाइये, नजरे मिला के, आप जरा मुस्कुराइये, एक बार हमसे सांवरे, नजरे मिलाइये, नजरे मिला के, आप जरा मुस्कुराइये।
दिल को तो हमने आप के, चरणों में रख दिया,
दुनिया हमारी आप है, इतना समझ लिया, तू भी अपना समझ के, हम को अपना बनाइये, नजरे मिला के आप, ज़रा मुस्कुराइये।
ये जान कर के आप, कही आस पास है, फिर भी समझ ना आये, ये दिल क्यों उदास है, अरे आजा गले से अपने, हमको लगाइये, नजरे मिला के आप,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi,Poonam Didi Bhajan Lyrics in Hindi
जरा मुस्कुराइये।
फिर खो ना जाये हम, कही दुनिया की भीड़ में, अरे लाती है ऐसे मोड़ पे, किस्मत कभी कभी, ओ मिलती है ज़िंदगी में, महोब्बत कभी कभी, अरे लाती है ऐसे मोड़ पे, किस्मत कभी कभी।
अरे शर्मा के मुँह ना फेर, नजर के सवाल पर, आती है जानेमन ये,
कयामत कभी कभी, अरे शर्मा के मुँह ना फेर, नजर के सवाल पर, मिलती है पास आने की, मोहलत कभी कभी, अरे लाती है ऐसे मोड़ पे, किस्मत कभी कभी।
एक बार हमसे सांवरे, नजरे मिलाइये, नजरे मिला के, आप जरा मुस्कुराइये, एक बार हमसे सांवरे, नजरे मिलाइये, नजरे मिला के, आप जरा मुस्कुराइये।