गोविन्द गाले गोपाल गाले भजन

गोविन्द गाले गोपाल गाले भजन

जीवन की नैया किनारे लगा ले,
गोविन्द गाले गोपाल गाले,

दुनिया के लोग है जगसे निराले,
बाहर से उजले भीतर से हैं काले....

ना भाई संभाले ना बेटा संभाले,
इक दिन करेंगे सब यम के हवाले......

संग में चलेंगे ना बंगले अटाले,
मरने के बाद अकेले ही निकले....
जीवन की नैया किनारे लगा ले,
गोविन्द गाले गोपाल गाले,



गोविंद गा ले गोपाल गा ले। जीवन की नैया किनारे लगा ले।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post