कान्हा रे कान्हा रे मैंने तुझे अपना माना

कान्हा रे कान्हा रे मैंने तुझे अपना माना

कान्हा रे कान्हा रे कान्हा रे,
मैंने तुझे अपना माना रे,
होठों पर रहता,
मेरे हर पल सांवरिया,
तेरे ही नाम का तराना रे,
कान्हा रे कान्हा रे कान्हा रे,
मैंने तुझे अपना माना रे।

कान्हा रे कान्हा रे,
तुझको है पाना,
कान्हा रे कान्हा रे,
दिल में बस जाना,
जग से ना पाया जो,
वो तुझसे है मिला,
छोड़ दुनिया अब,
सब तुझको है माना,
कान्हा रे कान्हा रे कान्हा रे,
मैंने तुझे अपना माना रे।

तुम सा नहीं है,
कोई दूजा मेरा,
मेरी आत्मा है तेरी,
ये तन भी है तेरा,
तू ही मेरा कर्म है,
और तू ही मेरा धर्म है,
तेरे दर पे आके लागे,
ये जग बेगाना रे,
कान्हा रे कान्हा रे कान्हा रे,
मैंने तुझे अपना माना रे।

कान्हा रे कान्हा रे,
अपना ले बना,
मोह माया से जग की,
मुझे दूर ले जाना,
दिल मेरा बस,
तेरी सूरत का है दीवाना,
सब कुछ मैं वार दूं,
तुझ पर मेरे कान्हा रे,
कान्हा रे कान्हा रे कान्हा रे,
मैंने तुझे अपना माना रे।

जैसे बने तुम,
अर्जुन के सखा,
संग मेरे भी रहना,
तुम हर दम हर दफा,
दौलत शोहरत यहां,
मोती क्या चीज है,
तुझे पाने को छोड़ा,
मैंने ये जमाना रे,
कान्हा रे कान्हा रे कान्हा रे,
मैंने तुझे अपना माना रे।

कान्हा रे कान्हा रे कान्हा रे,
मैंने तुझे अपना माना रे,
होठों पर रहता,
मेरे हर पल सांवरिया,
तेरे ही नाम का तराना रे,
कान्हा रे कान्हा रे कान्हा रे,
मैंने तुझे अपना माना रे।
कान्हा रे कान्हा रे कान्हा रे,
मैंने तुझे अपना माना रे,
होठों पर रहता,
मेरे हर पल सांवरिया,
तेरे ही नाम का तराना रे,
कान्हा रे कान्हा रे कान्हा रे,
मैंने तुझे अपना माना रे।


एक भक्त के साथ भगवान खेलें आँख मिचौली - "Kanha Re" भजन - Watch Till The End! - Madhavas Rock Band

Next Post Previous Post