तेरे भवन सजाए आज मेरे अंगना बालाजी भजन
तेरे भवन सजाए आज मेरे अंगना बालाजी भजन
तेरे भवन सजाए आज,
मेरे अंगना बालाजी,
मैं तने बुलाऊं आज,
मेरे अंगना बालाजी।
तेरे नाम की ज्योत जगाई,
धर दिया तेरा लंगोट हो बाबा,
तेरे नाम की मस्ती छाई,
करिये मेरी सपोर्ट हो बाबा,
छम~छम नाचो आज,
मेरे अंगना बालाजी।
घणे दिनां तै बाट देख रहा,
होगी मेरी सुनाई हो बाबा,
माला फेरी तेरे नाम की,
बढ़ गई मेरी कमाई हो बाबा,
एक गेरा लाइये आज,
मेरे अंगना बालाजी।
माया के भंडार भरे मेरे,
होंगे वारे~न्यारे हो बाबा,
पैसा पाई पल्ले ना हो,
दुखी रहे सब सारे हो बाबा,
खुशियां छाई आज,
मेरे अंगना बालाजी।
राजकुमार ने कलम उठा ली,
लिखता तेरी बड़ाई हो बाबा,
घोर चढ़ी रह तेरे नाम की,
करन लगा कविताई हो बाबा,
दो भजन सुनाइये आज,
मेरे अंगना बालाजी।
तेरे भवन सजाए आज,
मेरे अंगना बालाजी,
मैं तने बुलाऊं आज,
मेरे अंगना बालाजी।
मेरे अंगना बालाजी,
मैं तने बुलाऊं आज,
मेरे अंगना बालाजी।
तेरे नाम की ज्योत जगाई,
धर दिया तेरा लंगोट हो बाबा,
तेरे नाम की मस्ती छाई,
करिये मेरी सपोर्ट हो बाबा,
छम~छम नाचो आज,
मेरे अंगना बालाजी।
घणे दिनां तै बाट देख रहा,
होगी मेरी सुनाई हो बाबा,
माला फेरी तेरे नाम की,
बढ़ गई मेरी कमाई हो बाबा,
एक गेरा लाइये आज,
मेरे अंगना बालाजी।
माया के भंडार भरे मेरे,
होंगे वारे~न्यारे हो बाबा,
पैसा पाई पल्ले ना हो,
दुखी रहे सब सारे हो बाबा,
खुशियां छाई आज,
मेरे अंगना बालाजी।
राजकुमार ने कलम उठा ली,
लिखता तेरी बड़ाई हो बाबा,
घोर चढ़ी रह तेरे नाम की,
करन लगा कविताई हो बाबा,
दो भजन सुनाइये आज,
मेरे अंगना बालाजी।
तेरे भवन सजाए आज,
मेरे अंगना बालाजी,
मैं तने बुलाऊं आज,
मेरे अंगना बालाजी।
तेरे भवन सजाये आज मेरे अंगना बालाजी ||Latest Balaji Bhajan 2021 ||Rajkumar Kinana||Mata Ki Chowki HD
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
