मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम भजन

मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम मुरलीवाले भजन

मुझे चरणों से लगा ले,
मेरे श्याम मुरलीवाले,
मुझे चरणों से लगा ले,
मेरे श्याम मुरलीवाले,
राधे श्याम राधे श्याम,
राधे श्याम राधे श्याम।

मेरी सांस सांस तेरे,
है नाम मुरलीवाले,
मुझे चरणों से लगा ले,
मेरे श्याम मुरलीवाले,
मुझे चरणों से लगा ले,
मेरे श्याम मुरलीवाले,
राधे श्याम राधे श्याम,
राधे श्याम राधे श्याम।

तुम हो दया के सागर,
जन्मों की मैं हूं प्यासी,
दे दो जगह मुझे भी,
चरणों में बस जरा सी,
दे दो जगह मुझे भी,
चरणों में बस जरा सी,
मेरी सुबह तुम हो तुम ही,
हो शाम मुरली वाले,
मेरी सांस सांस तेरे,
है नाम मुरलीवाले,
मुझे चरणों से लगा ले,
मेरे श्याम मुरलीवाले,
मुझे चरणों से लगा ले,
मेरे श्याम मुरलीवाले,
राधे श्याम राधे श्याम,
राधे श्याम राधे श्याम।

भक्तों की तुम्हारे कान्हा,
विपदा है टाली,
मेरी भी बांहे थामो,
आके बिहारी,
मेरी भी बांहे थामो,
आके बिहारी,
मेरे जीवन का हो तुम्हीं
आधार मुरलीवाले,
मेरी सांस सांस तेरे,
है नाम मुरलीवाले,
मुझे चरणों से लगा ले,
मेरे श्याम मुरलीवाले,
मुझे चरणों से लगा ले,
मेरे श्याम मुरलीवाले,
राधे श्याम राधे श्याम,
राधे श्याम राधे श्याम।

मुझे चरणों से लगा ले,
मेरे श्याम मुरलीवाले,
मुझे चरणों से लगा ले,
मेरे श्याम मुरलीवाले,
राधे श्याम राधे श्याम,
राधे श्याम राधे श्याम।
मुझे चरणों से लगा ले,
मेरे श्याम मुरलीवाले,
मुझे चरणों से लगा ले,
मेरे श्याम मुरलीवाले,
राधे श्याम राधे श्याम,
राधे श्याम राधे श्याम।


D.J Bhajan Mujhe Charno se Lagale Regroove Edition Madhavas ft. Electronic Monster

Next Post Previous Post