कोई कहे गोविंदा कोई गोपाला कोई कहे गोविंदा, कोई गोपाला, मैं तो कहुँ सांवरिया बाँसुरिया वाला॥ राधाने श्याम कहा, मीरा ने गिरधर, कृष्णा ने कृष्ण कहा, कुब्जा ने नटवर॥ ग्वालो ने तुझको पुकारा गोपाला। मैं तौ कहुँ साँवरिया बाँसुरिया वाला॥ घनश्याम कहते हैं बलराम भैया। यशोदा पुकारे कृष्ण कन्हैया॥ सुरा की आँखों कें तुम हो उजाला। मैं तो कहुँ साँवरिया बाँसुरिया वाला॥ कोई कहे गोविंदा, कोई गोपाला। मैं तो कहुँ सांवरिया बाँसुरिया वाला॥ भीष्म ने बनवारी, अर्जुन ने मोहन। छलिया भी कह कर के बोला दुर्योधन॥ कन्स तो जलकर के कहता है काला। मैं तो कहुँ सांवरिया बाँसुरिया वाला॥ भक्तों के भगवान, संतो के केशव। भोले कन्हैया तुम मेरे माधव॥ ग्वालिनिया तुझको, पुकारे नंदलाला। मैं तौ कहुँ साँवरिया बाँसुरिया वाला॥ कोई कहे गोविंदा, कोई गोपाला। मैं तो कहुँ सांवरिया बाँसुरिया वाला॥ कोई कहे गोविंदा, कोई गोपाला। मैं तो कहुँ सांवरिया बाँसुरिया वाला॥
VIDEO
Koi Kahe govinda koi gopala
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।