मेरी हर सांस में तुम बसे सांवरे, धड़कनो में भी तुम सांवरे, ये तेरी है दया ये तेरा है करम, अपना समझो मुझे सांवरे, अपनी दया अपना करम, रखना यूं ही चरणों में, जब तू है तो, क्या फिकर तेरे होते सांवरे।
जब से मिले हो श्याम, मैंने जीवन कर लिया तेरे नाम, छोड़ भरम के फंदे मेरे श्याम, मुझे रटना है बस तेरा ही नाम, अब सब कुछ मेरा तू ही मेरा, मेरे श्याम, हर जगह देखु मैं,
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
आता तू ही नजर, ओ मेरे सांवरे ये है तेरा असर , अपनी दया अपना करम, रखना यु ही चरणों में, जब तू है तो, क्या फ़िक्र तेरे होते सांवरे।
तेरा मेरा रिश्ता ये टूटे न सांवरे,
मैं जब गिरूं थाम लेना सांवरे, हारे का तू सहारा बाबा श्याम मेरे, मेरी जीवन नैया आसरे तेरे, श्याम ज्योति तेरी यही जलती रहे, तेरी राहों में राही यूं ही आते रहे, अपनी दया अपना करम, रखना यूं ही चरणों में, जब तू है तो, क्या फ़िक्र तेरे होते सांवरे।
मेरी हर सांस में तुम बसे सांवरे, धड़कनो में भी तुम सांवरे, ये तेरी है दया ये तेरा है करम, अपना समझो मुझे सांवरे, अपनी दया अपना करम, रखना यूं ही चरणों में, जब तू है तो, क्या फिकर तेरे होते सांवरे।