घर घर में है जिसकी चर्चा
हर होठों पे जिसका नाम है,
लीले घोड़े की करता सवारी,
जिसे कहते सभी बाबा श्याम हैं।
इस कलयुग में श्याम प्रभु का,
बज रहा डंका घर घर में,
बड़े भाग्य से मिला है मौका,
तू भी आ दर्शन करले,
देव सच्चा है सच कहता हूं,
मेरा सब को यही पैगाम है,
लीले घोड़े की करता सवारी,
जिसे कहते सभी बाबा श्याम है।
इतना समझ ले अंधकार से,
ये ही तुझको निकालेगा,
जब भी इसको याद करोगे,
आकर तुझे संभालेगा,
दीन दुखियों को देता सहारा,
मेरा बाबा ये ही तो काम है,
लीले घोड़े की करता सवारी,
जिसे कहते सभी बाबा श्याम हैं।
जिस दिन इसकी नजर पड़ेगी,
उस दिन समझोगे प्यारे,
बनवारी बस इतना समझ ले,
हो जायेंगे वारे न्यारे,
ये तो सस्ता है सौदा बन्दे,
तेरी कौड़ी लगे ना छदाम है,
लीले घोड़े की करता सवारी,
जिसे कहते सभी बाबा श्याम हैं।
घर घर में है जिसकी चर्चा,
हर होठों पे जिसका नाम है,
लीले घोड़े की करता सवारी,
जिसे कहते सभी बाबा श्याम हैं।
हर होठों पे जिसका नाम है,
लीले घोड़े की करता सवारी,
जिसे कहते सभी बाबा श्याम हैं।
इस कलयुग में श्याम प्रभु का,
बज रहा डंका घर घर में,
बड़े भाग्य से मिला है मौका,
तू भी आ दर्शन करले,
देव सच्चा है सच कहता हूं,
मेरा सब को यही पैगाम है,
लीले घोड़े की करता सवारी,
जिसे कहते सभी बाबा श्याम है।
इतना समझ ले अंधकार से,
ये ही तुझको निकालेगा,
जब भी इसको याद करोगे,
आकर तुझे संभालेगा,
दीन दुखियों को देता सहारा,
मेरा बाबा ये ही तो काम है,
लीले घोड़े की करता सवारी,
जिसे कहते सभी बाबा श्याम हैं।
जिस दिन इसकी नजर पड़ेगी,
उस दिन समझोगे प्यारे,
बनवारी बस इतना समझ ले,
हो जायेंगे वारे न्यारे,
ये तो सस्ता है सौदा बन्दे,
तेरी कौड़ी लगे ना छदाम है,
लीले घोड़े की करता सवारी,
जिसे कहते सभी बाबा श्याम हैं।
घर घर में है जिसकी चर्चा,
हर होठों पे जिसका नाम है,
लीले घोड़े की करता सवारी,
जिसे कहते सभी बाबा श्याम हैं।
घर घर में है जिसकी चर्चा,
हर होठों पे जिसका नाम है,
लीले घोड़े की करता सवारी,
जिसे कहते सभी बाबा श्याम हैं।
लीले घोड़े की करता सवारी | Ghar Ghar Mein Hai Jiski Charcha | Bhakti Sadhna Official | Shyam Bhajan
Khatu Shyam Bhajan: Ghar Ghar Mein Hai Jiski Charcha
Singer: Saurabh-Madhukar
Lyricist: Jai Shankar Chaudhary (Banwari Ji)
Music Label: Sur Saurabh Industries.
Singer: Saurabh-Madhukar
Lyricist: Jai Shankar Chaudhary (Banwari Ji)
Music Label: Sur Saurabh Industries.