तेरी आँखों के तारे करोड़ों माँ भजन

तेरी आँखों के तारे करोड़ों माँ भजन

 (मुखड़ा)
तेरी आँखों के तारे करोड़ों माँ,
मेरा कोई ना जग में तेरे सिवा,
मुझे खाली ना जग से मोड़ो माँ,
मेरा कोई ना जग में तेरे सिवा,
तेरी आँखों के तारे करोड़ों माँ,
मेरा कोई ना जग में तेरे सिवा।।

(अंतरा)
मुझे आस थी जिन नातों से,
वो इक-इक करके चले गए,
मैंने फूलों से भर दी जिनकी डगर,
वो काँटों से भरके चले गए,
अब तुम तो ना मुझको छोड़ो माँ,
मेरा कोई ना जग में तेरे सिवा,
तेरी आँखों के तारे करोड़ों माँ,
मेरा कोई ना जग में तेरे सिवा।।

तू कड़वे नीम के पत्तों में,
माँ, शहद अनोखा भर सकती,
तेरा तीन लोक में राज है माँ,
तू रंकों को राजा कर सकती,
अब मेरा ना दिल यूँ तोड़ो माँ,
मेरा कोई ना जग में तेरे सिवा,
तेरी आँखों के तारे करोड़ों माँ,
मेरा कोई ना जग में तेरे सिवा।।

तेरी दया का द्वारा खुलते ही,
तूफान में दीपक जग जाएगा,
तेरा ज़रा सा हाथ हिलाने से,
मेरा बेड़ा किनारे लग जाएगा,
मेरी आशा का दर्पण जोड़ो माँ,
मेरा कोई ना जग में तेरे सिवा,
तेरी आँखों के तारे करोड़ों माँ,
मेरा कोई ना जग में तेरे सिवा।।

(पुनरावृति)
तेरी आँखों के तारे करोड़ों माँ,
मेरा कोई ना जग में तेरे सिवा,
मुझे खाली ना जग से मोड़ो माँ,
मेरा कोई ना जग में तेरे सिवा,
तेरी आँखों के तारे करोड़ों माँ,
मेरा कोई ना जग में तेरे सिवा।।


तेरी आँखों के तारे करोड़ों माँTeri Aankhon Ke Taare Karodon Maa Devi BhajanLyrical,NARENDRA CHANCHAL

Devi Bhajan: Teri Aankhon Ke Taare Karodon Maa
Singer: Narendra Chanchal
Music Director: Surinder Kohli
Lyrics: Balbir Nirdosh

Next Post Previous Post