मैं खाटू में जाऊंगा फागन को आने दो

मैं खाटू में जाऊंगा फागन को आने दो

 
मैं खाटू में जाऊंगा फागन को आने दो Main Khatu Me Jaunga Lyrics

मैं खाटू में जाऊंगा,
फागन को आने दो,
फागन को आने दो,
मैं खाटू में जाऊंगा,
फागन को आने दो,
फागन को आने दो।

फागन का मेला होगा,
भक्तों का रेला होगा,
लेके निशान चलेंगे,
मस्त महिना होगा,
मैं घूमर गाऊंगा,
संग ढोल बजाऊंगा,
फागन को आने दो,
मैं खाटू में जाऊंगा,
फागन को आने दो,
फागन को आने दो।

मन में उमंगें होगी,
बाबा से बातें होगी,
सोचूंगा श्याम मिलेगे,
खुशियों के फूल खिलेगे,
मैं दर्शन पाऊंगा,
मैं भोग लगाऊंगा,
और चवर धुलाऊंगा,
फागन को आने दो,
मैं खाटू में जाऊंगा,
फागन को आने दो,
फागन को आने दो।

खाटू नगरिया सजेगी,
दुल्हन सी लगेगी,
सज धज के श्याम मिलेगे,
बाते मन की करेगे,
मैं धूम मचाऊंगा,
नाचूगा गाऊंगा,
फागन को आने दो।

खाटू की हर एक गलियां,
जयकारो से गूंजेगी,
सेवा करेगे सब मिल के,
दिवाली खूब मनेगी,
राहुल भी आयेगा,
वो भजन सुनायेगा,
और ठुमका लगायेगा,
फागन को आने दो,
मैं खाटू में जाऊंगा,
फागन को आने दो,
फागन को आने दो।

मैं खाटू में जाऊंगा,
फागन को आने दो,
फागन को आने दो,
मैं खाटू में जाऊंगा,
फागन को आने दो,
फागन को आने दो।
मैं खाटू में जाऊंगा,
फागन को आने दो,
फागन को आने दो,
मैं खाटू में जाऊंगा,
फागन को आने दो,
फागन को आने दो।

2018 New Khatu Shyam Song || Fagan Ko Aane Do - फागण को आने दो || Holi Song || Rahul Sharma #Jmd

Song - Fagan Ko Aane Do
Singer - Rahul Sharma (palam wale) {9810791172}
Music Director - Bijendra Chauhan
Copyright: JMD Enterprises

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post