मैया तेरे चरणों की अगर धूल

मैया तेरे चरणों की अगर धूल

जय जय माता रानी,
जय जय माता रानी,
जय जय माता रानी,
जय जय माता रानी।

माता तेरे चरणों की,
मैया तेरे चरणों की,
अगर धूल जो मिल जाये,
सच कहता हूं मेरी,
सच कहता हूं मेरी,
तकदीर बादल जाये,
माता तेरे चरणों की,
मैया तेरे चरणो की।

सुनते है तेरी रहमत,
दिन रात बरसती है,
सुनते है तेरी रहमत,
दिन रात बरसती है,
एक बूंद जो मिल जाये,
एक बूंद जो मिल जाये,
दिल की कली खिल जाये,
माता तेरे चरणों की,
मैया तेरे चरणो की।

ये मन बड़ा चंचल है,
कैसे इसे समझाऊं,
ये मन बड़ा चंचल है,
कैसे इसे समझाऊं,
जितना इसे समझाऊं,
जितना इसे समझाऊं,
उतना ही मचल जाये,
माता तेरे चरणों की,
मैया तेरे चरणो की।

नजरों से गिरना ना,
चाहे कितनी सजा देना,
नजरों से गिरना ना,
चाहे कितनी सजा देना,
नजरो से जो गिर जाये,
नजरो से जो गिर जाये,
मुश्किल ही संभल पाये,
माता तेरे चरणों की,
मैया तेरे चरणो की।

माता इस जीवन की,
बस एक तमन्ना है,
मैया इस जीवन की,
बस एक तमन्ना है,
तुम सामने हो मेरे,
तुम सामने हो मेरे,
मेरा दम ही निकल जाये,
माता तेरे चरणों की,
मैया तेरे चरणो की।
माता तेरे चरणों की,
मैया तेरे चरणों की,
अगर धूल जो मिल जाये,
सच कहता हूं मेरी,
सच कहता हूं मेरी,
तकदीर बादल जाये,
माता तेरे चरणों की,
मैया तेरे चरणो की।


Mata Tere Charno Ki : Anuradha Paudwal | Navin Tripathi | Mata Rani Bhajan | Namah by Koinage

Next Post Previous Post