खाटू की याद आई रोते रोते सो गये
खाटू की याद आई रोते रोते सो गये
खाटू की याद आई,रोते रोते सो गये,
सपने में श्याम बाबा,
तेरे दर्शन हो गये,
याद आई याद आई,
बाबा तेरी याद आई,
याद आई याद आई,
श्याम तेरी याद आई।
कृपा करो श्याम,
दरश करा के,
भजन सुनाऊ बाबा,
खाटू में आके,
फागण में आकर बाबा,
निशाना चढ़ा गये,
सपने में श्याम बाबा,
तेरे दर्शन हो गये,
खाटू की याद आई,
रोते रोते सो गये।
हारे का सहारा,
बाबा श्याम कहाये,
सबकी ही नैया को,
वो पार लगाये,
श्याम प्रेमियों के सारे,
दुख दूर हो गये,
सपने में श्याम बाबा,
तेरे दर्शन हो गये,
खाटू की याद आई,
रोते रोते सो गये।
राहुल की इच्छा,
बाबा तुझको सजाऊं,
ज्योत जलाकर बाबा,
भोग लगाऊं,
कीर्तन में आकर बाबा,
कृपा बरसा गये,
सपने में श्याम बाबा,
तेरे दर्शन हो गये,
खाटू की याद आई,
रोते रोते सो गये।
खाटू की याद आई,
रोते रोते सो गये,
सपने में श्याम बाबा,
तेरे दर्शन हो गये,
याद आई याद आई,
बाबा तेरी याद आई,
याद आई याद आई,
श्याम तेरी याद आई।
खाटू की याद आई,
रोते रोते सो गये,
सपने में श्याम बाबा,
तेरे दर्शन हो गये,
याद आई याद आई,
बाबा तेरी याद आई,
याद आई याद आई,
श्याम तेरी याद आई।
Khatu Ki Yaad Aayi | खाटू की याद आई रोते रोते सो गए | Sad Shyam Bhajan | Goldy Sharma (Rahul) | HD