जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है
जिसकी ऊँगली पे,
चलता ये संसार है,
वो खाटू वाला,
श्याम धनी मेरा यार है,
खाटू में लगा कर बैठा,
जो दरबार है,
मेरा यार है वो मेरा यार है।
कोई हमसे पूछ के देखो,
कैसे ये नाम है करता,
भक्तों से पूछ कर देखो,
कैसे ये काम करता,
इनके भक्तों के आगे,
सब लाचार है,
मेरा यार है वो मेरा यार है।
जिसकी ऊँगली पे,
चलता ये संसार है,
वो खाटू वाला,
श्याम धनी मेरा यार है।
जीते की दुनिया सारी,
हारे के ये है सहारे,
गिरते को आप उठाते,
ऐसे है श्याम हमारे,
जो कहलाते दुनिया में,
लख दातार है,
वो मेरा यार है,
जिसकी ऊँगली पे,
चलता ये संसार है,
वो खाटू वाला,
श्याम धनी मेरा यार है।
दुनिया में देव हजारों,
पर ये है मेरे अपने,
खाटू जाके ही सबके,
सच्चे होते सारे सपने,
बस इनके भरोसे,
मित्तल का परिवार है,
वो मेरा यार है,
जिसकी ऊँगली पे,
चलता ये संसार है,
वो खाटू वाला,
श्याम धनी मेरा यार है।
जिसकी ऊँगली पे,
चलता ये संसार है,
वो खाटू वाला,
श्याम धनी मेरा यार है,
खाटू में लगा कर बैठा,
जो दरबार है,
मेरा यार है वो मेरा यार है।जिसकी ऊँगली पे,
चलता ये संसार है,
वो खाटू वाला,
श्याम धनी मेरा यार है,
खाटू में लगा कर बैठा,
जो दरबार है,
मेरा यार है वो मेरा यार है।
Jiski ungli par chalta ye sansar hai - मेरा यार है | khatu shyam bhajan
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)