मेरा सरियाँ तों सोहणा दिलदार
मेरा सरियाँ तों सोहणा दिलदार
मेरा सरियाँ तों सोहणा दिलदार,
ओहदी न मिसाल जग ते,
किता रब ओहदा हार ते शृंगार,
ओहदी न मिसाल जग ते।
मेरा सरियाँ तों सोहणा दिलदार।।
जेड़ा ओहनू वेखे, वेखदा ही रह जावे,
ऐना सोहणा किवें सोचे, सोच विच पे जावे।
किता रब ओहदा हार ते शृंगार,
ओहदी न मिसाल जग ते,
मेरा सरियाँ तों सोहणा दिलदार।।
कुदरत सारी वी ओहदा पानी भरदी,
ओहदा हाज़रा नालों घट नी दीदार।
ओहदी न मिसाल जग ते,
किता रब ओहदा हार ते शृंगार,
ओहदी न मिसाल जग ते,
मेरा सरियाँ तों सोहणा दिलदार।।
ऐबां ते गुनाहां उत्ते पर्दा ऐ पा लइया,
जालंधरी संदीप वरगा गल नाल ला लइया।
ओहदी कमली न कीती स्वीकार।
किता रब ओहदा हार ते शृंगार,
ओहदी न मिसाल जग ते,
मेरा सरियाँ तों सोहणा दिलदार।।
ओहदी न मिसाल जग ते,
किता रब ओहदा हार ते शृंगार,
ओहदी न मिसाल जग ते।
मेरा सरियाँ तों सोहणा दिलदार।।
जेड़ा ओहनू वेखे, वेखदा ही रह जावे,
ऐना सोहणा किवें सोचे, सोच विच पे जावे।
किता रब ओहदा हार ते शृंगार,
ओहदी न मिसाल जग ते,
मेरा सरियाँ तों सोहणा दिलदार।।
कुदरत सारी वी ओहदा पानी भरदी,
ओहदा हाज़रा नालों घट नी दीदार।
ओहदी न मिसाल जग ते,
किता रब ओहदा हार ते शृंगार,
ओहदी न मिसाल जग ते,
मेरा सरियाँ तों सोहणा दिलदार।।
ऐबां ते गुनाहां उत्ते पर्दा ऐ पा लइया,
जालंधरी संदीप वरगा गल नाल ला लइया।
ओहदी कमली न कीती स्वीकार।
किता रब ओहदा हार ते शृंगार,
ओहदी न मिसाल जग ते,
मेरा सरियाँ तों सोहणा दिलदार।।
MERA SAREYA TO SONA DIL DAAR I JD SUFI I Punjabi Devi Bhajan I New Latest HD Video Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Punjabi Devi Bhajan: Mera Sareya To Sona Dil Daar
Singer: JD SUFI
Music Director: JD SUFI
Lyricist: Sandeep Jalandhari
Artist: JD SUFI
Singer: JD SUFI
Music Director: JD SUFI
Lyricist: Sandeep Jalandhari
Artist: JD SUFI
जब किसी के हृदय में अपने प्रिय के प्रति गहरा प्रेम और श्रद्धा का भाव होता है, तो वह उसे सम्पूर्ण सृष्टि में सबसे अनुपम और अद्वितीय मानता है। यह प्रेम केवल बाहरी सौंदर्य तक सीमित नहीं रहता, बल्कि उसके आंतरिक गुण, सरलता, करुणा और दिव्यता को भी आत्मसात कर लेता है। ऐसा प्रिय, जिसकी तुलना संसार में किसी से भी न की जा सके, उसके लिए खुद प्रकृति भी नतमस्तक हो जाती है। उसकी उपस्थिति, उसका रूप और उसका व्यवहार इतने आकर्षक होते हैं कि जो भी उसे देखता है, उसी में खो जाता है, और उसकी प्रशंसा करते हुए शब्द कम पड़ जाते हैं।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
