मेरे रोम रोम में कान्हा दर्शन कैसे पाउंगी

मेरे रोम रोम में कान्हा दर्शन कैसे पाउंगी

 
मेरे रोम रोम में कान्हा दर्शन कैसे पाउंगी Mere Rom Rom Me Kanha Lyrics

मोहे हूँक लगी दर्शन की दर्शन कैसे पाऊंगी,
मेरे रोम रोम में कान्हा दर्शन कैसे पाउंगी,
मोहे हूँक लगी दर्शन की दर्शन कैसे पाऊंगी।

कान्हा बंसी मधुर बजावे मेरे मन का चैन चुरावे,
सुध बुध खो के बैठी कान्हा दर्शन कैसे पाऊंगी,
मोहे हूँक लगी दर्शन की दर्शन कैसे पाऊंगी।

सांवली सूरत मन में समाये
मोहनी मूरत मन को भाये,
कान्हा धुन में हुई मस्तानी दर्शन कैसे पाऊंगी,
मोहे हूँक लगी दर्शन की दर्शन कैसे पाऊंगी।

साबुन से मैं मल के नहाई मन का मैल मैं धो न पाई,
मैंने जपी न मन की माला दर्शन कैसे पाऊंगी,
मोहे हूँक लगी दर्शन की दर्शन कैसे पाऊंगी।

मेरे रोम रोम में कान्हा दर्शन कैसे पाउंगी,
मोहे हूँक लगी दर्शन की दर्शन कैसे पाऊंगी।

इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
 
Song = Mere Rom Rom Mein Kanha
Singer = Beti Priyanka
Writer = Traditional
Music = Vikash Chaudhary
Label = Bhakti Prachar

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post