लगे जब मिश्री सी, कड़वी भी हर बात, करे दिल नाचन का, जब तेरा दिन रात , सपनो में आये जब, खाटू वाला है, तो समझो के, फागुन तब आने वाला है।
खेत सरसों के लहलहाते हैं, फूल मुराझाये भी मुस्काते हैं, तान सुनाई देती मुरली की, पक्षी जब वन में चहचहाते हैं, केसरियां दिखलाई दे, जब ये जग सारा है, तो समझो के, फागुन तब आने वाला है।
मस्तियां हद से ज्यादा बढ़ जाये, नींद रातो की जब उड़ जाये, छोड़ के काम सारी दुनिया के, चाव खाटू जाने का चढ़ जाये,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
श्याम प्रेम में झूमे जब से, दिल मतवाला है, तो समझो के, फागुन तब आने वाला है।
श्याम का जादू सिर पे चढ़ जाये, दिल ये दीवाना सोनू हो जाये, जहां भी जाती है नजर अपनी, श्याम की सूरत ही नजर आये, श्याम नाम जपती जब ये, सांसो की माला है, तो समझो के, फागुन तब आने वाला है।
लगे जब मिश्री सी, कड़वी भी हर बात, करे दिल नाचन का, जब तेरा दिन रात , सपनो में आये जब, खाटू वाला है, तो समझो के, फागुन तब आने वाला है।
लगे जब मिश्री सी, कड़वी भी हर बात, करे दिल नाचन का, जब तेरा दिन रात , सपनो में आये जब, खाटू वाला है, तो समझो के, फागुन तब आने वाला है।
Shyam Bhajan - Fagun Aane Wala Hai - फागुन आने वाला है - Fagan Song - Rahul Gaur - Saawariya
Album - Fagun Aane Wala Hai Song - Fagun Aane Wala Hai Singer - Rahul Gaur Music - Havinder Lyrics - Sunil Gupta Label - Vianet Media